Bilaspur News: टैक्स वसूली करने वाली स्पायरो कंपनी के साथ अनुबंध समाप्त होने के बाद नगर निगम ने पुरानी व्यवस्था के तहत टैक्स लेना प्रारंभ कर दिया है। 24 जून से 28 जून तक 218 लोगों ने 19 लाख 70 हजार 843 रुपए टैक्स जमा किया है। 19 जून को स्पायरो के साथ अनुबंध समाप्त होने के बाद निगम ने 23 जून तक टैक्स का भुगतान बंद रखा था, ताकि पुरानी व्यवस्था शुरू की जा सके।
सॉफ्टवेयर समेत अन्य तैयारियों में निगम जुटा हुआ था। तैयारी पूरी होने के बाद 24 जून से शुरू करने पर नागरिकों ने जोन कार्यालय, निगम मुख्यालय और आरआई के माध्यम से अपने टैक्स का भुगतान शुरू कर दिया है। अब नागरिक अपने क्षेत्र के जोन कार्यालय और एआरआई के माध्यम से अपना टैक्स जमा कर सकते हैं।
शहर के नागरिक अब घर बैठे संपत्ति कर, जल कर, कमर्शियल आदि सभी प्रकार के टैक्स ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। ऑनलाइन सर्विस शुरू होने के बाद पोर्टल में करदाता अपनी प्रापर्टी आईडी की एंट्री करेंगे। जिससे टैक्स की पूरी डिटेल आ जाएगी और ऑनलाइन जमा करते ही पावती मिलेगी।
Updated on:
29 Jun 2024 06:35 pm
Published on:
29 Jun 2024 06:29 pm