
CG Child Rape Case: 3 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार कर हत्या करने के मामले में सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से बच्ची की मौत व बलात्कार की पुष्टि हुई है। हत्या व बलात्कार के मामले में संदिग्ध किशोर (CG Minor girl rape case) के चाचा की गिरफ्तारी, आरोपियों को फांसी व आरोपियों के घर में बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर परिजन व रिश्तेदारों ने नेहरू चौक में उग्र प्रदर्शन किया। काफी समझाइश के बाद परिजन शव को लेकर अंतिम संस्कार करने चले गए।
विदित हो कि रविवार शाम 4 बजे पड़ोसी किशोर के साथ खेल रही 3 वर्षीय बच्ची को खेलते खेलते किशोर घर के बाथरूम में ले गया और बच्ची के साथ बलात्कार करने लगा। बच्ची की चीख सुन कर परिजन न पहुंच जाए इसके लिए किशोर ने उसका मुंह तब तक दबाए रखा जब तक वह शांत नहीं हो गई। बच्ची के गाल में काटने के निशान हैं। पुलिस ने मामले में बयान दर्ज करने के बाद रविवार को पोस्टमार्टम सिम्स में कराया। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में मासूम की मौत दम घुटने से होना व बलात्कार की पुष्टि हुई है। परिजन को समझाइश देने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद शव सौंप दिया। पुलिस मामले में हत्या व अन्य धारा के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं इस घटना में पूरे शहर को झकझोर दिया है।
सिम्स में पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस व चिकित्सक शव परिजन को सौंपने वाले थे, इस दौरान रिश्तेदारों व कुछ लोगों के कहने पर परिजनों ने बच्ची का शव लेने से इंकार कर दिया। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन सिम्स से पैदल नेहरू चौक तक पहुंचे व आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन करते रहे। काफी समझाइश के बाद जब मामला शांत हुआ तब जाकर परिजन शव लेने को तैयार हुए।
परिजनों का कहना है कि आरोपी किशोर के चाचा ने घटना के बाद बच्ची व उसकी मां को लेकर अग्रसेन चौक स्थित एक निजी हॉस्पिटल लेकर गया। निजी हॉस्पिटल में बच्ची की मौत की पुष्टि होने के बाद आरोपी का चाचा बच्ची के शव व मां को मगरपारा चौक के पास छोड़ कर भाग निकला। महिला ने अपने भाई को घटना की जानकारी देकर मगरपारा चौक बुलाया और उसके साथ (CG Minor girl rape case) बच्ची के शव को लेकर सिम्स पहुंची। घटना क्रम में बच्ची व उसकी मां को मगरपारा चौक में छोड़कर भागने की वजह से मामले में भूमिका संदिग्ध मान कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
सिम्स से पैदल चलते हुए परिजन, रिश्तेदार व मोहल्लेवासी नेहरू चौक तक पहुंचे। परिजन की मांग थी आरोपी को फांसी व उसके घर में बुलडोजर चलाने की कार्रवाई (Rape of 3 year old girl) की जाए। मांग पूरा न होने तक शव का अंतिम संस्कार न करने की बात को लेकर परिजन अड़े रहे। कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए।
सिरगिट्टी में 3 वर्षीय बच्ची की बलात्कार के बाद मुंह दबाकर हुई हत्या ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। समाज इस घटना से स्तब्ध है। ऐसे में जब इस मामले की तह में जाने की कोशिश की गई तो पता चला कि 14 वर्षीय किशोर मोबाइल की लत से ग्रसित था। बिलासपुर जिले में किशोर द्वारा बलात्कार की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पड़ोसी किशोर ने दो बहनों के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दे चुका है। ऐसी घटना की बार-बार होने की वजह को लेकर बात की गई तो जानकारो का कहना है कि इंटरनेट, मोबाइल व अभिभावको का बच्चों की गतिविधियों में ध्यान ना देना इसका प्रमुख कारण है।
बालक व बालिकाओं के उम्र में होने वाले बदलाव के दौरान अभिभावकों को बच्चों से दोस्तों की तरह बात करना चाहिए। स्कूल स्तर पर भी एक काउंसलिंग टीम बने, जो बच्चों को जागरूक कर सके। प्रदीप राज पॉल, प्राचार्य बृजेश हिन्दी मीडियम स्कूल
बच्चों में होने वाले शारीरिक बदलाव के दौरान अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों के हाथ में मोबाइल तो दें लेकिन यह भी देखें कि वह क्या देख रहा है और इससे उसके व्यवहार में किस तरह का परिवर्तन आएगा। अभिभावक,बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के साथ ही उनका अच्छा दोस्त बन कर बेहतर इंसान बनाने में ध्यान केंद्रीत करेंगे तभी एक बेहतर सामाज का निर्माण हो पाएगा। - अर्चना झा, एएसपी
सामाज में ऐसी दुर्घटनाओं से सभी को आघात लगता है। समाज के सभी व्यक्ति,पालक को सचेत रहने व बच्चों में अच्छे संस्कार और व्यावहारिक शिक्षा देने की आवश्यकता है। डॉ. तरुण धर दीवान, आईडी कम्प्यूटर साइंस प्रोफेसर
बच्चों को यदि सही समय पर मां बाप से या स्कूल में टीचर से उम्र संबंधी होने वाले बदलाव व सेक्स एजुकेशन की जानकारी प्राप्त हो तो वो कभी कुछ गलत नही करेंगे पर ऐसा नहीं हो पाता, इसीलिए बच्चे मोबाइल का सहारा लेते है जिसकी जानकारी हर समय सही नहीं होती और गलत कदम उठा लेते हैं। स्कूलों में सेक्स एजुकेशन का कोर्स शामिल करना चाहिए। सोशल मीडिया में इसकी रोज चर्चा होनी चाहिए । - डॉ. गामिनी वर्मा, साइकोलॉजिस्ट, जिला अस्पताल
शरीरिक बदलाव के दौरान बच्चे दूसरी ओर आकर्षित होते हैं। जिससे वह मोबाइल व इंटरनेट के माध्मय से ऐसे जानकारी लेते हैं व ऐसी घटना को अंजाम दे देते हैं। अभिभावक बच्चों पर विशेष नजर रखें। - गणेश प्रजापति, अधिवक्ता
3 वर्षीय बच्ची के साथ हुई घटना में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए किशोर को अभिरक्षा में लिया था। किशोर के चाचा की भूमिका भी संदिग्ध होने पर उसे भी गिरफ्तार किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत व बलात्कार की पुष्टि हुई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर कार्रवाई की जा रही है। - उमेश कश्यप, एडिशनल एसपी शहर
Updated on:
19 Mar 2024 11:51 am
Published on:
19 Mar 2024 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
