9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल पटकने से नाराज भाई ने अपने ही भाई को उतारा मौत के घाट, पहले चार्जर केबल से घोंटा गला फिर…ऐसा हुआ खुलासा

Korba Murder News: मोबाइल को लेकर हुए झगड़े में एक भाई ने दूसरे भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपने छोटे भाई की हत्या करना स्वीकार किया है।

2 min read
Google source verification
korba_murder_news.jpg

CG Murder News: मोबाइल को लेकर हुए झगड़े में एक भाई ने दूसरे भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपने छोटे भाई की हत्या करना स्वीकार किया है।

मामला विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम बसीबार के उपरपारा का है। गांव में रहने वाले अमन कुमार उम्र 18 वर्ष की लाश पड़ोस में रहने वाले दिलीप कुमार यादव उम्र 70 वर्ष की बाड़ी में मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। शव का पंचनामा करने पर पुलिस को मृतक के गले में काले रंग का निशान दिखाई दिया। पुलिस को संदेह हुआ कि युवक को पतली रस्सी या इसके जैसे किसी अन्य सामान से गला घोंटा गया होगा। पुलिस ने अमन के शव का पोस्टमार्टम कराया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर ने अमन की मौत का कारण गला घोंटने से दम घुंटना बताया।

यह भी पढ़े: यूपी के युवक ने छत्तीसगढ़ में तोड़ा दम, पहाड़ से टकराई तेज रफ्तार ट्रक....केबिन में फंसने से उखड़ गई सांस

पुलिस हत्या मानकर मामले की छानबीन कर रही थी। युवक के दिन भर की गतिविधियों की जानकारी ली तो पता चला कि गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात अमन अपने बड़े भाई अभिषेक के साथ था। दोनों एक शादी के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इसमें दोनों ने शराब पी थी। शादी से रात लगभग 10.30 से 11 बजे दोनों घर की ओर आ रहे थे। गली में अमन का मन बदल गया, वह फिर लौटने लगा, तब अभिषेक ने उसे रोका। अमन दौड़ते हुए दिलीप की बाड़ी की ओर भागा। भागते समय उसने मोबाइल को पटक दिया। इससे अभिषेक नाराज हो गया। उसने दौड़ाकर अमन को दिलीप की बाड़ी में पकड़ लिया। मोबाइल चार्जर के तार से अमन का गला घोंट दिया। अमन बाड़ी में गिर पड़ा, तब अभिषेक मोबाइल फोन और केबल लेकर घर चला गया।

नशे में होने के कारण रात भर अभिषेक सोया रहा। सुबह उसे भाई के मौता का पता चला, तब वह डर गया। पुलिस ने अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से उस मोबाइल को भी जब्त किया गया है जिसे लेकर दोनों भाईयों का झगड़ा हुआ था। इस मोबाइल का स्क्रीन टूटा हुआ है। अभिषेक ने पुलिस को बताया कि अमन के मोबाइल पटकने से स्क्रीन टूट गया था। पुलिस ने अभिषेक को कोर्ट में पेश किया यहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े: इस मामले में पूर्व MLA ममता चंद्राकर का छलका दर्द, बीजेपी के खिलाफ कह डाली ये बात, जानिए पूरा मामला