CG Suspend News: प्रधानमंत्री आवास की राशि वितरण में फर्जीवाड़ा सामने आया है। ग्रामीणों ने जनदर्शन में इसकी शिकायत कलेक्टर से की थी। वहीं जांच के दौरान पीएम आवास में अनियमिक्ता सामने आ गई। जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी ने पंचायत सचिव को तत्काल निलंबित कर दिया है। वहीं वर्ष 2023 के तत्कालीन सचिव का एक वेतनवृद्धि रोकने का आदेश दिया है।
मस्तूरी के ग्राम बिटकुला में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीणों को दी जाने वाली रकम में भारी अनियमितता की गई। कलेक्टर के जनदर्शन में ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी।
कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत द्वारा मामला की जांच कराई गई। इस दौरान 15 मई 2023 से 23 मई 2025 के दौरान पीएम आवास व ग्रामीण के महत्वपूर्ण कार्यो की जांच में फर्जीवाड़ा सामने आया। जांच में पता चला कि लाखों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है। वहीं बिटकुला के पंचायत सचिव भूपेन्द्र यादव द्वारा लापरवाही करने और उच्च अधिकारियों के आदेशों का पालन नहीं करना पाया गया।
Updated on:
19 Jun 2025 04:41 pm
Published on:
19 Jun 2025 11:28 am