7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Suspend News: बड़ी कार्रवाई! 2 क्लर्क व एक व्याख्याता निलंबित, इस लापरवाही के चलते गिरी निलंबन की गाज

CG Suspend News: विभिन्न आरोपों के चलते जिला शिक्षा अधिकारी के तीन कर्मचारियों को एक-एक कर डीईओ को आखिरकार हटाना पड़ा।

less than 1 minute read
Google source verification
निलंबित (photo- unsplash image)

निलंबित (photo- unsplash image)

CG Suspend News: विभिन्न आरोपों के चलते जिला शिक्षा अधिकारी के तीन कर्मचारियों को एक-एक कर डीईओ को आखिरकार हटाना पड़ा। एक पर शराब पीकर दफ्तर आने का आरोप था उसे निलंबित किया गया। दूसरे पर सेजस में शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी का आरोप था तो तीसरा व्याख्याता होकर डीईओ आफिस में काफी दिनों से अटैच था। इसके चलते तीनों पर कार्रवाई की गाज गिरी है।

तीन पर कार्रवाई होने के बाद डीईओ ने सभी शाखाओं के काम काज के लिए शाखाओं में बदलाव किया है। कई शाखाओं के क्लर्क को बड़ा पद दिया गया है तो कई क्लर्क के प्रभार को छीनकर दूसरे को दे दिया गया है।

केस 01. सहायक ग्रेड 2 रूपेश राठौर पर आरोप था कि वह मदिरा पान कर डीईओ आफिस पहुंचा था। आफिस में वह अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल कर रहा था। सोशल मीडिया में वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। उक्त कृत्य सिविल सेवा आचरण के प्रावधानों का उल्लंघन पाया गया। इसके चलते उसे निलंबित किया गया।

यह भी पढ़े: CG Suspend News: शिक्षक युक्तियुक्तकरण में गड़बड़ी… इस जिले के BEO एम.डी. दीवान हुए निलंबित, जानें पूरा मामला

केस 02. नवागढ़ ब्लाक के उमावि धुरकोट के व्याख्याता दिनेश कुमार राठौर को आरटीई के तहत नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। इस वजह से उन्हें डीईओ आफिस में अटैच किया गया था। अब संचालक लोक संचालनालय रायपुर के आदेश के बाद उन्हें कार्यमुक्त करते हुए धुरकोट के लिए रिलीव कर दिया गया।

केस 03. सहायक ग्रेड टू किसलेय कुमार घृतलहरे को बीईओ बलौदा से कार्यालय डीईओ जांजगीर में व्यवस्था के तहत अटैच किया गया था। उसके ऊपर सेजस के शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी के आरोप भी लगे थे। इसके चलते उन्हें बलौदा के लिए रिलीव किया गया।