24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्वकर्मा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मचा बवाल, आपसी विवाद में युवक की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या

Chhattisgarh Crime News : बिल्हा के ग्राम पेंडरवा में विश्वकर्मा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गाली-गलौज न करने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
विश्वकर्मा प्रतिमा विसर्जन के दौरान खेली गई खून की होली, आपसी विवाद में युवक की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या

विश्वकर्मा प्रतिमा विसर्जन के दौरान खेली गई खून की होली, आपसी विवाद में युवक की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या

बिलासपुर . बिल्हा के ग्राम पेंडरवा में विश्वकर्मा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गाली-गलौज न करने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। जबकि तीन लोगों को गंभीर चोट आई है। बिल्हा पुलिस मामले में हत्या, हत्या प्रयास, बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढें : चुनाव से पहले पुलिस हुई अलर्ट, जिले के बार्डर पर की जा रही चेकिंग....CCTV कैमरे से रख रहे नजर

बिल्हा पुलिस टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर कर रही आरोपियों की तलाश

पुलिस के अनुसार ग्राम पेंडरवा निवासी तुकेश पिता रामबगस नेताम (25) अपने साथियों आकाश यादव, रवि यादव, राजा नेताम सहित गांव के अन्य लोगों के साथ विश्वकर्मा प्रतिमा का विसर्जन करने निकला था।

यह भी पढें : भतीजे ने युवती से की छेड़छाड़.......लड़की के दोस्तों ने बदला लेने के लिए चाचा को किया किडनैप, 1 आरोपी गिरफ्तार

विसर्जन यात्रा मिडिल स्कूल के पास पहुंची थी, इसी दौरान वहां खड़ा अमन ध्रुव गाली-गलौज करने लगा। तुकेश व उनके साथियों ने अमन को समझाया, इस पर अमन वहां से चला गया। तुकेश व उसके साथी विसर्जन के बाद लौट कर मिडिल स्कूल के पास पहुंचे थे। इसी बीच अमन अपने साथियों नारायण यादव, नकुल मरकाम, सहदेव मरकाम, राजा नेताम ग्राम झल्फा व अन्य साथियों के साथ खड़ा था। तुकेश व अन्य को देखते हुए गाली-गलौज करते हुए चाकू व डंडे से तुकेश, राजा , आकाश व रवि यादव पर जानलेवा हमला कर दिया।

यह भी पढें : अपने भाई की इस हरकत से परेशान था बड़ा भाई, गुस्से में आकर कर दी हत्या....भाभी ने देखी देवर की लाश

मारपीट में चारों युवक गंभीर रूप से घायल पड़े थे। घटना की जानकारी लगते ही तुकेश के पिता रामबगस नेताम पहुंचे व ग्रामीणों की सहायता से सभी को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। डाक्टरों ने जांच के बाद तुकेश को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का उपचार निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। शिकायत पर बिल्हा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या प्रयास, बलवा, मारपीट की धारा के तहत अपराध दर्ज कर जांच को आगे बढ़ा रही है।

यह भी पढें : BSP के इन अधिकारियों को जल्द मिलेगी PRP की राशि, खाते में ट्रांसफर होंगे पैसे....बस करना होगा यह काम

टावर लोकेशन निकाल रही पुलिस

हत्या व हत्या प्रयास के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए बिल्हा पुलिस के साथ ही एसीसीयू की टीम भी लगी हुई है। पुलिस आरोपियों का पता लगाने टावर डम्प लोकशन निकाल कर टेक्निकल साक्ष्य एकत्र करने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया जा रहा है।

विसर्जन के दौरान हुआ विवाद


विश्वकर्मा मूर्ति विजसर्जन के दौरान गाली गलौज को लेकर हुए विवाद में कुछ युवको ने एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी व तीन को घायल कर दिया। मामले में अपराध दर्ज आरोपियों की तलाश की जा रही है।

अख्तर सैय्यद, , बिल्हा थाना प्रभारी