
बिलासपुर . टॉप टेन में आना कोई सपने के समान ही लगता है। बुधवार की सुबह बारहवीं कक्षा के रिजल्ट घोषित किए गए। जिसमें शहर की सेकेंड टॉपर संध्या को जब अपनी सहेली का कॉल आया और पता चला की उसने टॉप टेन में दूसरा स्थान हासिल किया है। उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा आंखों से आंसू छलक पड़े। सामान्य घर से ताल्लूक रखने वाली संध्या टॉप करने का सपना देखती थी जो साकार हो गया। पूरा परिवार अपनी लाडली के खुशी में खुश होकर भावुक हो गया और अपनी बेटी के सपने को साकार करने की बात कही। कुदुदंड माता चौरा में रहने वाली संध्या कौशिक महंती कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में 12वीं की छात्रा रही। उसने टॉप टेन में दूसरा स्थान प्राप्त कर पहली बार स्कूल को टॉप टेन रिजल्ट में शामिल किया है। संध्या के पिता उमाकांत कौशिक कांस्टेबल है और माता मंदाकिनी कौशिक हाउस वाइफ है। बेटी का रिजल्ट बेहतर आने पर बहुत खुशी जाहिर की है। अब अपनी बेटी का सपना साकार करने में पूरा प्रयास करने की बात परिवार ने की है। सुबह से ही बधाईयों का दौर शुरू हो गया है और शहर की बेटी पर हर कोई गर्व कर रहा है।
Published on:
09 May 2018 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
