
CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी। परीक्षा में अभी करीब ढाई महीने का समय बचा है। इन 75 दिनों में डेली क्लास अटेंड कर कॉन्सेप्ट और डाउट्स क्लियर करते हुए टाइम मैनेजमेंट के साथ परीक्षा की करें तो बड़ी सफलता मिल सकती है। यही नहीं स्ट्रेस दूर करने के लिए मनपसंद एक्टीविटी में हिस्सा लेना चाहिए। परीक्षा की तैयारी और इस दौरान स्टूडेंट्स और पैरेंट्स किन बातों का रखें ध्यान, इस पर जानिए एक्सपर्ट के सुझाव….
जितनी अधिक प्रैक्टिस, उतने ही अच्छे नंबर। ऐसे में हार्ड के साथ स्मार्ट तैयारी करें। रिवीजन करने के साथ ही पुराने क्वेश्चन पेपर जरूर सॉल्व करें। इससे टाइम मैनेजमेंट और आंसर देने का पता चलेगा। आज के बच्चों मेे आंसर को स्टार्ट कैसे करें, ये बड़ी समस्या है। पैराग्राफ वाइज कैसे लिखें। रिवर्स चेकिंग के पैरामीटर को बच्चों को समझाना जरूरी है। अभी बच्चे देर रात तक पढ़ते हैं और सुबह लेट उठते हैं। जबकि एग्जाम सुबह होती है। इसलिए बच्चों को अभी से सुबह जल्दी उठाने की आदत डालें, ताकि एग्जाम के समय फ्रेश माइंड से पेपर हल कर सकें।
एग्जाम में दो महीने का समय बचा हुआ है। ये सोचकर बच्चे स्ट्रेस में न आएं। समय का सदुपयोग करें। मैं अच्छा परफॉर्मर हूं, यह सोचकर एग्जाम दें। स्वास्थ्य का ध्यान रख बेहद जरूरी है। पढ़ाई में जो भी डाउट्स हो तो बेझिझक होकर टीचर या दोस्तों से क्लियर करें। रोज लिखकर याद करने का अभ्यास करें और स्पीड बढ़ाएं। इससे तय समय पर आंसर देने में मदद मिलेगी। परीक्षा के दौरान घबराएं नहीं, शांत मन से सोचकर आंसर लिखें। टाइम मैनेजमेंट कर पूरे क्वेश्चन को अटेंड करें। क्योंकि टाइम मैनेजमेंट न होने से कई प्रश्न का आंसर जानते हुए भी छूट जाते हैं।
स्टूडेंट्स के लिए
पैरेंट्स के लिए
Updated on:
04 Dec 2024 02:32 pm
Published on:
04 Dec 2024 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
