8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Congress: कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राय सहित 3 नेता निष्कासित, भीतरघात के आरोप में हुई कड़ी कार्रवाई, जानें

Bilaspur News: कांग्रेस प्रत्याशी की शिकायत पर जिला कांग्रेस कमेटी ने अभयनारायण राय, मनिहार निषाद और इशहाक कुरैशी को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया।

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh congress

बदले जाएंगे कांग्रेस के सभी नौ ब्लॉक अध्यक्ष ( File Photo - Patrika )

CG Congress: बिलासपुर निगम के वार्ड क्रमांक 42 चंद्रशेखर आजाद नगर (देवरीखुर्द) के कांग्रेस प्रत्याशी की शिकायत पर जिला कांग्रेस कमेटी ने अभयनारायण राय, मनिहार निषाद और इशहाक कुरैशी को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। इससे पार्टी की अंदरूनी कलह एक बार फिर उजागर हुई है।

वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी ब्रम्हदेव सिंह ठाकुर ने जिला कमेटी को लिखित शिकायत की गई थी कि उनके वार्ड पार्षद चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नेता अभयनारायण राय, मनिहार निषाद और इशहाक कुरैशी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को अंजाम देते हुए उन्हें हराने के लिए काम किया है। उपरोक्त तीनों की पार्टी विरोधी गतिविधियों से पार्षद प्रत्याशी और कांग्रेस पार्टी को गंभीर नुकसान हुआ है।

कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने उक्त शिकायत के आधार पर आरोपी तीनों नेताओं को भितरघात अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के लिए गुरुवार को आदेश जारी कर पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। मामले में अभयनारायण राय ने इन आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रवक्ता होने के कारण जिला कमेटी को मुझ पर कार्रवाई का अधिकार नहीं है, यह अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।

यह भी पढ़े: CG News: पार्टी के खिलाफ काम करने वाले 4 कांग्रेसी निष्कासित, इधर भाजपा ने भी की कड़ी कार्रवाई… देखें नाम

इधर, शहर कांग्रेस से भी तीन निष्कासित

शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विजय पांडेय को वार्ड 35 नागोराव शेष नगर से कांग्रेस प्रत्याशी आदेश पांडेय का शिकायत पत्र प्राप्त हुआ। इसमें कहा गया है कि आदेश पांडेय ने वार्ड 35 नागोराव शेष नगर के कांग्रेसी पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष ( शहर) सीमा पांडेय, आईटी सेल राहुल ठाकुर, आईटी सेल के लल्ला सोनी ने चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के विरुद्ध प्रचार-प्रसार कर पार्टी को नुकसान पहुंचाया, जिससे चुनाव में कांग्रेस को नुकसान हो सकता है, अत: उचित कार्यवाही करें। इस पत्र के आधार पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय ने सीमा पांडेय, राहुल ठाकुर एवं लल्ला सोनी 6 वर्षो के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किया है।