9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई! बागी होकर निकाय चुनाव लड़ने वाले 19 को किया निष्कासित, देखें नाम

CG Congress: नगरीय निकाय चुनाव के टिकट वितरण के बाद बगावत की राह पकड़ चुके 19 बागियों को कांग्रेस ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Politics: निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस पर बड़ा एक्शन! 12 बागियों को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

CG Congress: नगरीय निकाय चुनाव के टिकट वितरण के बाद बगावत की राह पकड़ चुके 19 बागियों को कांग्रेस ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी प्रत्याशी के विरुद्ध निर्दलीय चुनाव लड़ने पर पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए पार्टी से बाहर कर दिया है।

राजनांदगांव कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश डाकलिया ने बताया कि बागियों की सूची बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजा गया था। पीसीसी से मिले निर्देश के बाद कार्रवाई की गई है। बता दें कि मंगलवार को मतदान होने के महज एक घंटे में कार्रवाई का सिलसिला दोनों पार्टियों की तरफ से शुरू हो गया। देर शाम कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रमेश डाकलिया ने निष्कासन का आदेश जारी किया।

यह भी पढ़े: CG Congress: कांग्रेस का बड़ा फैसला! अजीत कुकरेजा समेत 18 बागियों की हुई घर वापसी, इस नाम पर नहीं बनी सहमति

इनके नाम शामिल

वार्ड क्रमांक 4 से मैना बाई दुरहाटे, वार्ड 5 से पार्वती निषाद, वार्ड 6 से प्रियंका वर्मा, वार्ड 10 से समीर खान, वार्ड 11 से सिद्धार्थ डोंगरे, वार्ड 12 से विद्या तिरपुड़े, शशांक डोंगरे, वार्ड 18 से संगीता देवांगन, वार्ड 26 से श्यामबती सिन्हा, वार्ड 27 से जितेन्द्र सिमनकर, वार्ड 28 से अमित कुशवाहा, वार्ड 29 से शाहिन कुरैशी, वार्ड 33 से शकुद चौहान, सुनीता सिन्हा, वार्ड 37 से महेन्द्र बहादुर, वार्ड 39 से विष्णु राम धीवर और वार्ड 40 से अंजु बंजारे का नाम शामिल है। इन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

पूर्व पार्षद गगन छह साल के लिए निष्कासित

इधर भाजपा ने वार्ड नंबर 45 के पूर्व पार्षद गगन आईच को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। गगन पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग