12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: किसानों के पंजीयन में ढिलाई, बिलासपुर सहित 7 तहसीलदारों को भेजा गया नोटिस..

CG News: बिलासपुर जिले में कलेक्टर अवनीश शरण ने सोमवार को साप्ताहिक टीएल बैठक में लंबित प्रकरणों और राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा की।

2 min read
Google source verification
CG News: किसानों के पंजीयन में ढिलाई, बिलासपुर सहित 7 तहसीलदारों को भेजा गया नोटिस..

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कलेक्टर अवनीश शरण ने सोमवार को साप्ताहिक टीएल बैठक में लंबित प्रकरणों और राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा की। एग्रीस्टेक योजना के अंतर्गत किसानों के पंजीयन में ढिलाई बरतने वाले बिलासपुर, बेलतरा, बिल्हा,मस्तूरी, सीपत, सकरी, तखतपुर तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सौंपे गए दायित्वों को आपसी तालमेल के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिपं सीईओ संदीप अग्रवाल, डीएफओ सत्यदेव शर्मा सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: CG News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुख्यमंत्री निवास में रोपा बेल का पौधा, देखें तस्वीरें…

CG News: चखना सेन्टरों में गंदगी दिखी तो विभाग जिम्मेदार

कलेक्टर ने शहर की चखना दुकानों में हो रहे प्लास्टिक कचरे की गंदगी पर कड़ा एतराज जताया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान की झलक इन जगहों पर भी दिखनी चाहिए। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए और एक सप्ताह में निगम आयुक्त स रिपोर्ट मांगी है।

49 शिकायतें लंबित

कलेक्टर ने पीएम पोर्टल एवं मुख्यमंत्री जनदर्शन में मिले शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने एक-एक विभागवार इसकी जानकारी ली। वर्तमान में विभिन्न विभागों से जुड़े लगभग 49 शिकायतें लंबित हैं। उन्होंने 13 मार्च तक इन सबका सार्थक निराकरण कर जिला कार्यालय को रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं।

पीएम आवास में कोताही बर्दाश्त नहीं

कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के बड़ी संख्या में काम चल रहे हैं। इनमें जरा भी किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त हुई तो सीधे जनपद पंचायत के सीईओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर की जा रही अब तक की तैयारियों की जानकारी ली। बताया गया कि एप्रोच रोड एवं पार्किंग का कार्य तेजी से चल रहा है।