29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: बीएड में 16 तो डीएलएड में 28 गुना अधिक अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, जानें एग्जाम डेट…

CG News: यह संख्या पिछले वर्षों की तुलना में भी काफी अधिक मानी जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्रवृत्ति इस ओर संकेत करती है कि युवा वर्ग में शिक्षक बनने की रुचि बढ़ी है।

2 min read
Google source verification
बीएड-डीएलएड में अभ्यर्थियों ने किया आवेदन (Photo source- Patrika)

बीएड-डीएलएड में अभ्यर्थियों ने किया आवेदन (Photo source- Patrika)

CG News: उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए पं. सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय इस बार बेहद चुनौतीपूर्ण प्रवेश सत्र लेकर आया है। विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बीएड और डीएलएड पाठ्यक्रमों में सीमित सीटों के मुकाबले भारी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिससे प्रतियोगिता काफी बढ़ गई है।

CG News: 28 गुना अधिक अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार बीएड की कुल 500 सीटों के लिए 14,204 और डीएलएड की 2,400 सीटों के लिए 40,559 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस आंकड़े के अनुसार बीएड में सीटों के मुक़ाबले लगभग 16 गुना और डीएलएड में 28 गुना अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

यह संख्या पिछले वर्षों की तुलना में भी काफी अधिक मानी जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्रवृत्ति इस ओर संकेत करती है कि युवा वर्ग में शिक्षक बनने की रुचि बढ़ी है और सरकारी व निजी स्कूलों में शिक्षकों की मांग को देखते हुए बीएड व डीएलएड एक स्थायी कॅरियर विकल्प बनता जा रहा है।

यह भी पढ़ें: हाल ए उत्कृष्ट आत्मानंद स्कूल.. भर्ती के फर्जी मामले, न मिल रही सैलरी और न बच्चों के लिए कोई सुविधा

सीट से अधिक आवेदन, अब होगी प्रवेश परीक्षा

इतनी अधिक संख्या में आवेदन आने से योग्य उम्मीदवारों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी जाएगी। सीट से अधिक आवेदन आने पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगी। पहले यह प्रवेश परीक्षा 29 जून को आयोजित की जानी थी, लेकिन सीजीपीएससी का एग्जाम 29 जून को होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि अब यह परीक्षा 20 जुलाई, रविवार को आयोजित की जाएगी।

100 से अधिक परीक्षा केंद्र

CG News: भुवन सिंह राज, कुलसचिव, सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय: सीट की अपेक्षा 16 से 28 गुना अधिक आवेदन आने के कारण प्रवेश परीक्षा के लिए लगभग 100 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। सुरक्षा-व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने की तैयारी की जा रही है। परीक्षा में मेरिट लिस्ट में आने वाले परीक्षार्थियों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

Story Loader