14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG Crime: बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाया, फिर फरार हो गया पिता, 2 साल बाद नागपुर से हुआ गिरफ्तार

CG Crime: पिता द्वारा रोजाना की जा रही मारपीट व चरित्र शंका से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है।

CG Crime

CG Crime: बिलासपुर में बेटी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले फरार पिता को सिरगिट्टी पुलिस ने दो साल बाद नागपुर से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी केस वापस लेने के लिए अपनी पत्नी व बेटे पर लगातार दबाव बनाने धमकी दे रहा था। घटना वर्ष 2022 की है, जब युवती ने पिता की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर घर में आत्महत्या कर ली थी। पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश कर कार्रवाई का हवाला दे रही है।

यह भी पढ़ें: CG Crime: अंबिकापुर से नकद समेत 5.50 लाख के जेवर चोरी कर बिलासपुर बैंक में रखा गिरवी, जुए और अय्याशी में उड़ाए रुपए, 5 गिरफ्तार

सीएसपी उमेश प्रसाद गुप्ता ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सिरगिट्टी निवासी ममता पिता चुरावन सिंह 16 मार्च 2022 को फंदे पर झूल गई थी। बेटी को फंदे पर लटकता देख मां ज्योति सिंह व भाई राहुल सिंह राजपूत ने उसे फंदे से उतारा और सिम्स में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान 18 मार्च को ममता ने दम तोड़ दिया था। उसकी मौत के बाद मां ज्योति सिंह व भाई राहुल सिंह ने सिरगिट्टी थाने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी मौत का जिम्मेदरी पिता चुरावन सिंह ही हैं। वे बेटी ममता पर चरित्र शंका करता था।

इसे लेकर ममता के साथ ही वह पत्नी ज्योति के साथ भी रोजाना मारपीट करता था। घटना के दिन चुरावन ने ममता को सड़क पर घसीट-घसीट कर मारा था। पिता द्वारा रोजाना की जा रही मारपीट व चरित्र शंका से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है। मामले की जांच व बयान के आधार पर सिरगिट्टी पुलिस ने दो साल पूर्व चुरावन के खिलाफ बेटी ममता को आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत अपराध दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें: CG Crime: मां ने की दूसरी शादी, साथ रहने से नाराज बेटे ने सौतेले पिता पर धारदार हथियार से किया हमला

CG Crime: आरोपी नागपुर में चला रहा था रिक्शा, सूचना पर दी दबिश

मामले में अपराध दर्ज होने की जानकारी लगते ही चुरावन सिंह राजपूत फरार हो गया था। उसकी तलाश के दौरान सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नागपुर में रह कर ऑटो रिक्शा चला रहा है। सूचना के आधार पर सिरगिट्टी पुलिस ने नागपुर में बताए गए स्थान पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है।