Cyber Fraud: पुलिस को सौंपा गया ट्रांजिक्ट रिमांड पर
बिलासपुर एंटी क्राइम यूनिट के निरीक्षक विजय चौधरी ने बताया कि
बिलासपुर निवासी सेंट्रल गर्वनमेंट के सेवानिवृत्त कर्मचारी जयसिंह चंदेल (71 ) ने जुलाई-2024 में 54 लाख की साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया था। बिलासपुर पुलिस तीन आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है।
बिलासपुर पुलिस ने अलवर से पकड़े दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को बिलासपुर पुलिस को ट्रांजिक्ट रिमांड पर सौंपा गया है। पकड़े गए आरोपियों में निकुंज (20) पुत्र ताराचंद निवासी फैमिली लाइन स्कीम नंबर तीन एक सैलून पर काम करता है।
दूसरा आरोपी लक्ष्य (20) पुत्र बाबूलाल सैनी निवासी साहब जोहड़ा ऑपरेशन थिएटर से संबंधित डिप्लोमा कर रहा है। दोनों को इनके घर के पास ही गिरफ्तार किया गया है। तीसरा आरोपी गौरव फरार है। (Chhattisgarh News) पूर्व में पकड़े तीन आरोपियों में एक हरियाणा के सिरसा और दो आरोपी राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के रहने वाले हैं।
ऐसे की थी ठगी
साइबर ठगों ने पीड़ित बुजुर्ग को फोन कर उनका आधार कार्ड ओर मोबाइल नंबर मनी लॉन्ड्रिंग में इस्तेमाल होने की जानकारी देते हुए वॉट्सऐप पर फर्जी FIR भेजी। फिर फोन कर कहा कि इस मामले में
ईडी की जांच भी चल रही है।
आपके बैंक खातों की जांच होगी। इसके बाद ईडी और सुप्रीम कोर्ट के फर्जी दस्तावेज भेजकर 14 लाख 30 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। जांच पूरी होने के बाद रुपए वापस लौटाने की बात कही थी। इसके बाद फिर से म्यूचुअल फंड की जांच कराने की कहकर 35 लाख रुपए ट्रांसफर कराए।
बिलासपुर थाने में मामला दर्ज
Cyber Fraud: इसी तरह किसी ना किसी बहाने से बुजुर्ग पर दबाव बनाकर अलग-अलग तारीख को 10 लाख व 5 लाख रुपए और भी जमा कराए। बाद में बार-बार फोन कर परेशान करने पर बुजुर्ग को शक हुआ तो उसने बिलासपुर थाने में मामला दर्ज कराया। आरोपियों ने मुंबई पुलिस का अधिकारी बनकर भी बुजुर्ग को धमकाया। बिलासपुर पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल जब्त किए हैं। उनके बैंक खातों को खंगाला जाएगा।