
सिविल लाइन में बिल्डर की मौत के बाद करोड़ों की ठगी,(photo-unsplash)
CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सिविल लाइन थाने में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कथित करीबी और व्यवसायी केके श्रीवास्तव के खिलाफ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई है। इसमें आरोप है कि श्रीवास्तव ने अपने दोस्त स्व. राजेश यादव के साथ मिलकर अमलताश कॉलोनी का निर्माण कार्य शुरू किया था, लेकिन उनके निधन के बाद उनके परिवार को लाभ का हिस्सा नहीं दे रहा है।
नर्मदा नगर निवासी रत्ना यादव ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पति राजेश यादव और केके श्रीवास्तव अच्छे मित्र थे। दोनों ने वर्ष 2015 में मिलकर बिल्डर का व्यवसाय शुरू किया। बराबर धनराशि लगाकर अमलताश कॉलोनी का निर्माण शुरू किया।
शुरुआती दिनों में व्यवसाय अच्छा चल रहा था। प्रॉफिट भी हो रहा था। लेकिन, दिसंबर 2015 में पति राजेश का निधन हो गया। उस दौरान केके ने उन्हें लाभ का हिस्सा देने का वादा किया था। एक बैठक में उसने स्वयं कहा था कि कॉलोनी में लगाए गए निवेश के हिसाब से लाभ दिया जाएगा। इस बैठक का ऑडियो भी रिकॉर्ड किया गया था। सीएसपी निमितेश सिंह ने कहा की केके श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सारे पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।
शिकायतकर्ता रत्ना का कहना है कि उसने कई बार आरोपी केके से रकम की मांग की, लेकिन वह टालमटोल करता रहा। बताया कि केके ने 2020-21 के दौरान अमलताश कॉलोनी में जमीन बेचकर लगभग 8 करोड़ रुपए अर्जित किए। लेकिन, उसने अपने मित्र स्व. राजेश यादव के आश्रितों को फूटी कौड़ी तक नहीं दी।
Published on:
20 Jul 2025 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
