
श्री खाटू श्याम के वार्षिकोत्सव में झूमें भक्त, 1100 महिलाएं ने निकाली भव्य निशान यात्रा
बिलासपुर। Chhattisgarh News: घोंघा बाबा मन्दिर परिसर बिलासपुर धाम स्थित श्री खाटू श्याम मन्दिर में 13वां वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। उत्सव के द्वितीय दिवस गुरुवार को सुबह 10.30 बजे भव्य निशान यात्रा निकाली गई जिसमें 1100 महिलाएं हाथ में निशान यात्रा लेकर चल रही थीं। इसी क्रम में शाम को श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर आनंद उठाया।
जय श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट बिलासपुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 22 नवम्बर से श्री श्याम मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। देव उठनी एकादशी को प्रभु का विशेष राजश्री शृंगार किया गया। मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मंगतराय अग्रवाल के कुशल मार्ग दर्शन में तीन दिवसीय श्री श्याम महोत्सव-2023 का आयोजन हो रहा है। शृंगार में प्रभु को दिल्ली के फूलों से सजाया गया। इसी क्रम में भव्य निशान यात्रा निकाली गई जिसमें जिसमें भक्तगण हाथों में श्री श्याम प्रभु के निशान लिए बैंड-बाजे के साथ श्री राम मंदिर तिलक नगर से पद यात्रा करते हुए सदर बाजार, गोल बाजार होते श्री श्याम मंदिर पहुंचे।
इसके बाद सायं 07:15 बजे से प्रभु इच्छा तक श्रीश्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। 24 नवबर को भजन, सवामणी भोग, प्रसाद वितरण के कार्यकम होंगे।
शाम को श्री श्याम भजन संध्या में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
Updated on:
24 Nov 2023 06:02 pm
Published on:
24 Nov 2023 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
