5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिव्यांगों के मनमोहक नृत्य और सुर ताल का संगम देख दर्शक बोले अद्भुत अंदाज

शुक्रवार को सुबह 7 बजे दिव्यांथन मैराथन का आयोजन किया गया है।

3 min read
Google source verification
Disabled children

बिलासपुर . अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर गुरुवार को शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय तिफरा में दिव्यांग बच्चों ने गीत,नृत्य,समूह गान, नाट्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। शुक्रवार को सुबह 7 बजे दिव्यांथन मैराथन का आयोजन किया गया है। सांसद लखन लाल साहू, महापौर किशोर राय हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव विवेक कुमार तिवारी, प्राधिकरण के उप सचिव अभिषेक शर्मा ,प्राधिकरण की अवर सचिव श्वेता श्रीवास्तव के आतिथ्य में दिव्यांगों के लिए सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई। कार्यक्रम में शासकीय दृष्टि श्रवण बाधितार्थ विद्यालय, स्वयं केन्द्र आश्रयदत्त कर्मशाला, आनंद निकेतन, जस्टिस तन्खा मेमोरियल स्कूल, स्पेशल केयर सेंटर आदि के दिव्यांग बच्चों ने गीत, नृत्य, समूह गान, नाट्य आदि प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। संयुक्त संचालक समाज कल्याण एच खलखो सी. चंद्राकर जिला पुनर्वास अधिकारी चमेली चंद्राकर, राजेंद्र अवस्थी, सुनील मिश्रा, प्रशांत मोकाशे एवं विभाग अधिकारी, कर्मचारी, दिव्यांग बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
READ MORE : ऐसा क्या हुआ कि मंत्री को कहना पड़ा इस शहर का तो भगवान ही मालिक है, जाने वजह

IMAGE CREDIT: patrika

मुख्य कार्यक्रम 3 को : अंतरराष्ट्रीय दिव्यांजन दिवस का मुख्य कार्यक्रम 3 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से स्वयं केन्द्र तिलकनगर में आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव विवेक कुमार तिवारी, उप सचिव अभिषेक शर्मा, प्राधिकरण की अवर सचिव श्वेता श्रीवास्तव उपस्थित रहेंगे।
बच्चों ने बैडमिंटन में दिखाई अपनी प्रतिभा : समाज कल्याण विभाग एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल परिसर में किया गया है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के प्रतिभा को निखारना है। इसके तहत दृष्टि बाधिक, श्रवण बाधित, अस्थि बाधित एवं मानसिक मंदता के प्रतिभागियों के लिए उनके अनुरूप प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों ने खेल में हिस्सा लेकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दिव्यांग बच्चों ने उत्साह से कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम 28 व 29 नवंबर को जिला खेल परिसर में कराया गया।

READ MORE : सड़क हादसे में एक ही परिवार से तीन लोगों की दर्दनाक मौत, टे्रलर चालक फरार, देखें वीडियो

IMAGE CREDIT: patrika

इस प्रतियोगिता में प्रदेश में पहली बार बैडमिंटन प्रतियोगिता दिव्यांगों के लिए कराई गई। बालक व बालिकाएं दोनों वर्गों में बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। समाज सेवी डॉ.कविता पुजारा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारना है। क्योंकि प्रत्येक बच्चे में कुछ न कुछ गुण होता ही है जो एेसे ही आयोजनों के माध्यम से निखरता है। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के प्रशांत मोकाशी, हेमराज पांडे, गुरुदीप सिंह, ओके नवरंग, पी भट्टाचार्य का सहयोग रहा। पहली बार दिव्यांगों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम सिमरन पुजारा रही। वहीं द्वितीय स्थान पर प्राची मिश्रा रही। बालक वर्ग में प्रथम ऋषि अग्रवाल व द्वितीय आकाश कृष्णन रहे। एेसा पहली बार हुआ है जब दिव्यांग बच्चों ने बैडमिंटन खेल का हिस्सा बनकर अपनी प्रतिभा दिखाई है।

READ MORE : जस्टिस की कार्य पद्धति से असंतुष्ट अधिवक्ताओं ने दूसरे दिन भी नहीं की पैरवी