scriptजिला अस्पताल में सुविधाओं पर खर्च किए जाएंगे 3 करोड़ | District Hospital will spend 30 million | Patrika News

जिला अस्पताल में सुविधाओं पर खर्च किए जाएंगे 3 करोड़

locationबिलासपुरPublished: Nov 14, 2017 01:48:16 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

2 करोड़ 14 लाख रुपए का प्राकलन तैयार कर सिविल सर्जन को दिया गया है।

district hospital
बिलासपुर . जिला अस्पताल में सुविधाओं में विस्तार करने के लिए 3 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाया गया है। यहां डायलिसिस यूनिट के चारों ओर सीसी कैमरे, डिजिटल एक्स-रे मशीन के अलावा सीटी स्कैन मशीन, कॉल ड़्यूटी वाहन के अलावा अनेक योजनाआें पर काम किया जाएगा। सिविल सर्जन द्वारा बनाई गई योजना को स्वास्थ्य विभाग के डॉयरेक्टर ने हरी झंडी दे दी है। जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इसे देखने हुए अस्पताल के विस्तार करने की योजना बनाई गई है। सिविल सर्जन ने अनेक सुविधाओं की योजना बनाई है, जो अभी जिला अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। अस्पताल के निर्माण के लिए 50 लाख रुपए लोक निर्माण विभाग के पास जमा है, वहीं 2 करोड़ 14 लाख रुपए का प्राकलन तैयार कर सिविल सर्जन को दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ. एसएस बाजपेयी ने बताया जिला अस्पताल में मरीज बढ़ते जा रहे हैं, इसलिए इलाज सहित अनेक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
READ MORE : शहर में ऐसे बर्बाद हो रहा पेयजल, देखें वीडियो

इसकी स्वीकृति स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर ने दे दी है। वहीं अस्पताल के अधिकांश टॉयलेट जर्जर हो चुके हैं, जिसे नया बनाने की जरूरत है। पानी की समस्या से निबटने के लिए ओवर हेड टैंक बनाया जाएगा। स्टाफ के लिए पार्किंग शेड सहित अनेक निर्माण कार्य कराए जाने हैं।
ये सुविधाएं जुटानी हैं प्रबंधन को : 1. जिरियाटिक वार्ड 10 बेड। 2. ईएननटी वार्ड 5 बेड। 3. टीबी वार्ड 5 बेड। 4. आईसीयू 10 बेड। 5. सीसी कैमरे 32। 6. मेकेलाइज्ड लांड्री 1। 7. डायलिसिस यूनिट 2। 8. यूएसजी कलर डॉप्लर मशीन। 9. डिजिटल एक्स रे मशीन 1 । 10. सिटी स्कैन 1। 11. डेड बॉडी फ्रिजर 1। 12. एम्बुलेंस 1। 13. कॉल ड्यूटी के लिए एक वाहन
जिला अस्पताल का विस्तार किया जाएगा, इसके लिए अनेक कार्यों की योजना बनाई गई है। इसकी स्वीकृति स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर ने दे दी है। इसके लिए ड्राइंग भी तैयार कर लिया गया है।
डॉ. एसएस बाजपेयी, सिविल सर्जन जिला अस्पताल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो