
बिलासपुर. जांजगीर चांपा से कोडीन युक्त कफ सिरप लेकर आ रहे नशा कारोबारी व दुकानदार को मस्तूरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से पुलिस ने 140 नग कफ सिरप बरामद की है। थाना प्रभारी फैजुल शाह ने बताया कि कोडीन युक्त नशीला कफ सिरप की खेप आने की सूचना पर जयराम नगर व मस्तूरी में नाकाबंदी कर हर वाहन की तलाश की जा रही थी।
इस दौरान एक सिल्वर कलर की डस्टर कार झारखंड पासिंग जेएफ 05 बीपी 5820 को रोकर कर तलाशी ली गई तो कार में 140 नग कोडीन युक्त सिरप पुलिस को मिला। पूछताछ में पता चला कि एक आरोपी पाराघाट का सरपंच प्रदीप सोनी पिता दुर्गा प्रसाद निधि मेडिकल स्टोर से खरीद कर बलौदा थाना जांजगीर चांपा से खरीद कर लाने की बात कही।
आरोपी प्रदीप सोनी की गवाही के आधार पर टीम ने बलौदा जाकर निधि मेडि़कल स्टोर संचालक प्रणव पांडे पिता गोविंद पांडे को प्रतिबंधित सिरप बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मस्तूरी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से बरामद सिरप 140 कीमती 19 हजार 6 सौ रुपए व कार कीमती लगभग 8 लाख रुपए बरामद कर मामले में कार्रवाई कर रही है।
Published on:
10 Nov 2020 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
