
OLX में खरीदारी करते वक्त रहें सावधान, खुद को आर्मी वाला बताकर यहाँ व्यक्ति से ठग लिए 1 लाख रुपये
बिलासपुर। सिरगिट्टी थानांतर्गत बन्नाक चौक में रहने वाले प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी ने ओएलएक्स पर पुरानी बाइक बिक्री का विज्ञापन देखा (advertisement of bike sale on OLX) और 20 हजार में सौदा करने के बाद बाइकधारक के खाते में 1 लाख रुपए जमा करा दिए। बाइक नहीं मिलने पर युवक को ठगी का शिकार होने का एहसास हुआ। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है (FIR registered against fraud) ।
सिरगिट्टी पुलिस के अनुसार रायपुर जिले के ग्राम नेवरा में रहने वाले चंद्रेश वर्मा पिता ऋषि वर्मा ( 30) सिरगिट्टी बन्नाक चौक में किराये के मकान में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। 5 जुलाई को उन्होंने ओएलएक्स पर पुरानी बाइक 20 हजाररुपए में बिक्री होने का विज्ञापन देखा (bike selling on OLX) । बाइक बेचने वाले के मोबाइल नंबर 9350063954 पर संपर्क करने पर युवक ने अपना नाम विकास पटेल बताते हुए खुद को इंडियन आर्मी (Indian Army officer) माना रायपुर में पदस्थ होने (Raipur mana airport) और जम्मू काश्मीर स्थानांतरण होने के कारण बाइक बेचने की जानकारी दी।
विकास और चन्द्रेश के बीच 20 हजार रुपए में बाइक का सौदा तय हुआ। विकास ने मित्र दुष्यंत गौर के खाते में ऑनलाइन रकम जमा करने के लिए कहा। चंद्रेश ने अपने मित्र मनीष वर्मा के खाते से दुष्यंत के खाते में दो किशतों में 20 हजार रुपए जमा किये।
इसके बाद दुष्यंत ने उसे प्रोसेसिंग फीस जमा करने का झांसा देकर 84300 रुपए जमा करने कहा। उसने बाइक की रकम काटकर शेष रकम को उसने वापस करने का आश्वासन दिया। झांसे में आकर चंद्रेश ने दुष्यंत के खाते में कुल 1 लाख 4 हजार 300 रुपए जमा करा दिए (fraud worth lakhs of rupees) । इसके बाद चंद्रेश के मोबाइल पर अनजान नंबर 8824532009 से अनजान व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि पैसा व बाइक तिलक नगर में है। वह आकर लेजा सकते हैं।
चंद्रेश तिलक नगर पहुंचे तो वहां कोई नहीं था। जिस नंबर से कॉल आया ता उसमें संपर्क करने पर नंबर बंद था। ठगी का शिकार होने का एहसास होने पर चंदेश ने शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
Published on:
08 Jul 2019 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
