2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर में शुरू हुआ ‘हरित प्रदेश अभियान’, पौधरोपण बन रहा जन आंदोलन…

Patrika Harit Pradesh Abhiyaan: बिलासपुर शहर को हरा भरा बनाने के लिए पत्रिका हर साल की तरह इस बार भी हरित प्रदेश अभियान की शुरुआत की गई है।

2 min read
Google source verification
बिलासपुर में शुरू हुआ 'हरित प्रदेश अभियान', पौधरोपण बन रहा जन आंदोलन...(photo-unsplash)

बिलासपुर में शुरू हुआ 'हरित प्रदेश अभियान', पौधरोपण बन रहा जन आंदोलन...(photo-unsplash)

Patrika Harit Pradesh Abhiyaan: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर को हरा भरा बनाने के लिए पत्रिका हर साल की तरह इस बार भी हरित प्रदेश अभियान की शुरुआत की गई है। पत्रिका के अभियान से जुड़कर शहर में पौधरोपण एक जन आंदोलन का रूप मिलता दिख रहा है। जहां एक ओर लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक-2, चकरभाठा कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया।

वहीं सिरगिट्टी के वार्ड क्रमांक 12 शुभम विहार में वंदे मातरम् मित्र मंडल एवं सोलापुरी माता पूजा समिति के तत्वावधान में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। नागरिकों से बड़े पैमाने पर पौधरोपण करने की अपील की है।

Patrika Harit Pradesh Abhiyaan: सीसल कृषि प्रक्षेत्र में किया गया फलदार पौधों का रोपण

कृषि विभाग द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान शासकीय सीसल प्रक्षेत्र चोरभट्टी में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अभियान अंतर्गत उप संचालक पीडी हथेश्वर के नेतृत्व में किसानों और विभागीय कर्मचारियों ने 100 पौधे लगाए। प्रमुख रूप से आम, जामुन, अमरूद और आमला के पौधे लगाए गए। इन सभी पौधों की सुरक्षा और नियमित रूप से बड़े आकार में विकसित होते तक देख रेख करते रहने का संकल्प लिया।

उप संचालक कृषि बिलासपुर ने आम का पौध रोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अनिल वर्मा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, विजय धीरज, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, अभय पाल, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं विनोद साहू, ग्रा.कृ.वि.अ.और उपस्थित किसानों व कर्मचारियों ने एक- एक फलदार पौधे रोपे । इसके साथ ही सभी ने रोपण किए गए पौधों को देख-भाल संरक्षण करके बड़े फलदार वृक्ष के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया।

पौधरोपण बन रहा जन आंदोलन

लोक निर्माण विभाग द्वारा चकरभाठा स्थित संभागीय कार्यालय परिसर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान मां के प्रति श्रद्धा और प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक है।

इस अवसर पर अनुभागीय अधिकारी बिंद्रा प्रसाद, बी.बी.जे. गौतम, संभागीय अधिकारी मोहनलाल कोष्टी, उप अभियंता सुधीर दास, विनोद शिंदे, विमल चंद बघेल, सुधीर श्रीवास्तव, प्रमोद निर्मलकर, अश्वनी पांडे, गणेश राम रजक,रमेश कोरी, उमेश दुबे, राजेश गुप्ता, शिव मरावी, के.जी. गौतम, आर.के. शर्मा, उषा धुर्वे और आज़ाज अहमद सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।