27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मायके जाने के बाद पत्नी ने वापस आने से कर दिया था इनकार, गमजदा पति ने घर के सामने फंदे पर झूल कर दे दी जान

लगभग 4 माह पूर्व रामसनो की पत्नी शकुंतला उर्फ खुशबू अपने मायके कुदुदण्ड त्योहार मनाने की बात कह कर गई थी। त्योहार बितने के बाद रामसनो पत्नी व दोनों बेटियों को ले जाने के लिए ससुराल गया था लेकिन शकुंतला कुशवाहा ने आने से मना कर दिया।

2 min read
Google source verification
मायके जाने के बाद पत्नी ने वापस आने से कर दिया था इनकार, गमजदा पति ने घर के सामने फंदे पर झूल कर दे दी जान

मायके जाने के बाद पत्नी ने वापस आने से कर दिया था इनकार, गमजदा पति ने घर के सामने फंदे पर झूल कर दे दी जान

बिलासपुर. उसलापुर ओवर ब्रिज के पास रहने वाले एक 32 वर्षीय पति ने पत्नी व बच्चों के वियोग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि लगभग चार माह मृतक की पत्नी त्योहार मनाने की बात कह दोनों बच्चियों को अपने साथ लेकर मायके चली गई थी। उसके बाद मृतक व उसके परिजन कई बार पत्नी को लाने गए लेकिन उसने आने से इनकार कर दिया। मरने से पहले मृतक ने दो लाइन का सुसाइड नोट टूटी फूटी हिन्दी में लिखा है।

उसलापुर फाटक के पास स्थित फर्नीचर दुकान में राममनो कुशवाहा (32) पिता सन्तु प्रसाद कुशवाहा बढ़ई का काम करता था। फर्नीचर दुकान के पीछे उसका घर है। दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच रामसनों ने अपने घर के सामने लगभग 50 मीटर दूर झाडिय़ों में गमछे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। रामसनों के पिता सन्तु प्रसाद ने कहा कि बेटा अपनी पत्नी से काफी परेशान था।

गैंगरेप मामले को रफा-दफा करने के आरोप में तत्कालीन थाना प्रभारी निलम्बित, दो नाबालिग समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

लगभग 4 माह पूर्व रामसनो की पत्नी शकुंतला उर्फ खुशबू अपने मायके कुदुदण्ड त्योहार मनाने की बात कह कर गई थी। त्योहार बितने के बाद रामसनो पत्नी व दोनों बेटियों को ले जाने के लिए ससुराल गया था लेकिन शकुंतला कुशवाहा ने आने से मना कर दिया। चार माह में रामसनो, पिता सन्तु व मां के साथ ही कई परिजन भी शकुंतला को मायसे से ससुराल गए लेकिन शकुंतला ने जाने से उसके पिता ने भेजने से इंकार कर दिया। पत्नी आने को तैयार नहीं हुई तो गुरुवार को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच फंदे पर लटक आत्महत्या कर ली। मामले में सिविल लाइन पुलिस ने मर्ग कायम कर सुसाइड नोट को बरामद कर मामले की जांच कर रही है।

दो लाइन का लिखा सुसाइड नोट

रामसनो कम पढ़ा लिखा था वह आत्म हत्या करने पहले सुसाइड नोट लिखना चाहता था, उसने दो लाइन लिखा जिसमें अपना नाम व पिता का नाम लिखा व मरने की बात लिख रहा था। तीसरी लाइन आधी लिखा फिर कुछ शब्द काटे और लिखना छोड़ दिया। सुबह रामसनो ड्यूटी पर भी गया था व हाजिरी रजिस्टर पर साइन भी किया था।

पिता ने बताया, कहता था मेरी खुशबू को वापस ला दो

मृतक के पिता सन्तु कुशवाहा व अन्य परिजन ने बताया कि रामसनो अपनी पत्नी शकुंतला उर्फ खुशबू से बहुत प्यार करता था। पत्नी के मायके जाने के बाद न आने से काफी परेशान था। घर में वह सभी से रो रो कर कहता था मेरी खुशबू को ला दो। बेटे के दुख को देख हम सभी ने बहु व उसके पिता के पैर भी पकड़े व मिन्नतें भी की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बेटे को समझाया लेकिन वह इतना दुखी था किसी की बात सुनता ही नहीं था।

ये भी पढ़ें: सहेलियों को फोन पर बात करने से रोका तो घर से हुई फरार, 4 दिन बाद झाड़ियों में मिली लाश