
खुद को आग लगाकर कूदा कुंड में, एसडीएरएफ टीम ने निकाली बॉडी
बिलासपुर। CG Crime News: सोमवार की सुबह महामाया मंदिर परिसर में एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली, आग लगाने के बाद वह व्यक्ति मंदिर परिसर के कुंड में कूद गया। डूबने की वजह उस व्यक्ति की मौत हो गई। सिद्ध शक्ति पीठ मां महामाया मंदिर परिसर स्थित पंखमुखी मंदिर के कुंड में बलराम यादव नाम के एक व्यक्ति ने सुबह 6 बजे के आसपास अपने शरीर में आग लगाकर कुंड में छलांग लगा ली। जिसके बाद यह सूचना आग की तरह फैल गई।
रतनपुर पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद 8 बजे के आसपास शव को ढूंढ कर कुंड से बाहर निकाला। कुंड से बाहर निकालने के बाद ही मृतक की पहचान की जा सकी। मृतक पिछले कुछ सालों से रतनपुर महामाया मंदिर परिसर स्थित एक होटल में काम करता था। मृतक कहां का रहने वाला है और उसने यह कदम क्यों उठा लिया इसका अभी पता नहीं चल पाया है। रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और अब आगे की जांच में जुट गई है।
Published on:
17 Oct 2023 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
