1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

# topic of the day नोटबंदी के बाद आ रहा अर्थव्यवस्था में सुधार- ललित अग्रवाल

विडंबना यह है कि सरकार एेसे लोगों पर कठोर कार्रवाई करने बजाए बैंकों पर प्रतिबंध लगा रही है।

2 min read
Google source verification
topic of the day

बिलासपुर . पत्रिका टॉपिक आफ द डे में गुरुवार को पत्रिका कार्यालय मे पंजाब नेशनल बैंक आफिसर्स एसोसिएशन के सर्कल सेके्रटरी ललित अग्रवाल ने नोटबंदी, लगातार बढ़ रही डिफाल्टरों की संख्या और एटीएम फ्रॉड को लेकर चर्चा की। उन्होंने बैंकिंग सेवा में सुधार की आवश्यकता जताई वहीं मर्जर के निर्णय पर विरोध जताया। एसोसिशन के सर्कल सेके्रटरी ललित अग्रवाल ने स्वीकार किया कि बैंकों में डिफाल्टरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उनका एसोसिएशन सरकार से लगातार मांग कर रहा है कि ऐसे डिफाल्टरों की सूची प्रत्येक 6 माह में जारी की जाए, ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए ताकि जनता के पैसे को डूबाने से बचाया जा सके । विडंबना यह है कि सरकार ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई करे के बजाए बैंकों पर प्रतिबंध लगा रही है जिसका विरोध है।
जनता को सावधानी बरतने की जरूरत : लगातार बढ़ रहे एटीएम फ्रॉड के सवाल पर उन्होंने कहा कि सॉफ्टवेयर की नहीं बल्कि हमारी गलती है, फ्रॉड बातचीत के दौरान उपभोक्ताओं से गोपनीय नंबर जान लेते हैं और इससे ऑनलाइन पेमेंट कर उनके खाते खाली कर देते हैं, सावधानी रखें। बैंक बार-बार अपील जारी कर रहा है कि एटीएम से संबंधित जानकारी किसी को न दें। बैंक आपसे फोन करके कभी भी जानकारी नहीं पूछता सुरक्षित रहें और अपने खून पसीने की कमाई को लूटने से बचाएं।
READ MORE : सांप के जहर से नहीं घबराहट में होती है ज्यादातर मौतें : कमल

नोटबंदी के बाद आ रहा अर्थव्यवस्था में सुधार : एक सवाल के जवाब में सर्कल सेक्रेटरी ने कहा कि नोटबंदी का व्यापक असर हुआ है, 99.7 फीसदी पुराने नोट वापस आ चुके हैं इसकी घोषणा रिजर्व बैंक ने कर दी है, इसके बाद भी करोड़ों के पुराने और जाली नोट पकड़े जा रहे हैं। जाली नोटों और पुराने नोटों के बाद नए नोट आने से निश्चित रूप से अर्थव्यवस्था में सुधार आया है देश में विकास हो रहा है।
सर्वाधिक 5 लाख खाते बलरामपुर में : पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल सेक्रेटरी ने बताया कि पूरे देश में बैंको को 76 सर्कल में बांटा गया है। बिलासपुर के 10 जिलों में बैंक की 75 शाखाएं संचालित हैं, इनमें 10 से 15 लाख उपभोक्ता हैं जिनमें सर्वाधिक 5 लाख जनधन के खाते बलरामपुर जिले में खोले गए हैं।
सोमवार से नए कलेवर में- पंजाब नेशनल बैंक के बैंकिंग कार्यों में सुधार के सवाल पर उन्होंने कहा कि बैंक के साफ्टवेयर में परिवर्तन किया जा रहा है। सोमवार से शाखाओं में नए कलेवर में बैंकिंग सुविधाएं दी जाएंगी कुछ समस्याएं आ सकती है इसके लिए बैंक का स्टाफ तैयार है वे उपभोक्ताओं को सहयोग करेंगे।
READ MORE : रक्तदान से डरने के बजाए, लोगों की मदद के लिए अवश्य करे रक्तदान जैसो पुनीत कार्य

हो रहा डिजीटलाइजेशन का असर : बैंकिंग सेवाओं में डिजीटल सुविधाओं के असर के संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा का अभाव है इसलिए कुछ दिक्कत है, हम बताना चाहते हैं कि डिजीटल सेवाओं के लिए स्मार्ट फोन आवश्यक नहीं है भीम एप और आधार कार्ड के जरिए भी डिजीटल को अपनाया जा सकता है।
आए दिन हड़ताल क्यों- सर्वाधिक हड़ताल बैंकि ग क्षेत्र में ही क्यों पूछने पर उन्होंने कहा कि अन्य सेवाओं की तरह बैंकिंग में भी सुधार की आवश्यकता है, सरकार इसके लिए पहल करने के बजाए बैंकों का मर्जर कर रही है इसका विरोध है इसलिए हम अपनी 23 सूत्रीय मांगों पर सरकार और जनता से सहयोग चाहते हैं।