28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: आचार संहिता में पुलिस के हाथ लगे लाखों रुपए, शराब, ज्वेलरी समेत अन्य सामान

CG Election 2023: विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस कर्मियों व सीएपीएफ के जवानों ने सघन पेट्रोलिंग व गुंडा बदमाशों की धरपकड़ कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।

2 min read
Google source verification
CG Election 2023: आचार संहिता में पुलिस के हाथ लगे लाखों रुपए, शराब, ज्वेलरी समेत अन्य सामान

CG Election 2023: आचार संहिता में पुलिस के हाथ लगे लाखों रुपए, शराब, ज्वेलरी समेत अन्य सामान

बिलासपुर। CG Election 2023: विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस कर्मियों व सीएपीएफ के जवानों ने सघन पेट्रोलिंग व गुंडा बदमाशों की धरपकड़ कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। टीम ने पिछले वर्ष की अपेक्षा 5 गुना ज्यादा कार्रवाई करते हुए शराब व अन्य नशीले सामानों की धरपकड़ की। इसका नतीजा चुनाव के दौरान एक भी हिंसक या मारपीट की शिकायत थाने नहीं पहुंची।

यह भी पढ़ें: बिगड़ी हैं मशीनें, नहीं पहुंचे कार्डियोलाजिस्ट, सिम्स के ऐसे हालात देख मरीजों का बढ़ जाएगा बीपी

बिलासपुर पुलिस ने रविवार को चुनाव के दौरान अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। पुलिस कप्तान संतोष सिंह के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस ने 10 माह के अंदर 20 हजार 921 असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया। वर्ष 2022 में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई 3 हजार 912 के खिलाफ ही हुई थी। पुलिस के अनुसार आचार संहिता के दौरान पुलिस ने 2 हजार 818 असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

विधानसभा चुनाव के दौरान हर थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान मारपीट व अन्य अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों को पकड़ कर थाने में परेड कराई गई व इनका जुलुस भी निकाला गया। पुलिस की लगातार मुस्तैदी की वजह से असामजिक तत्वो को अंजाम देने वाले की कमर पुलिस ने तोड़ दी। इसका नतीजा हुआ कि चुनाव के दौरान सबने मारपीट या हिंसक वारदात करने से तौबा कर लिया।

यह भी पढ़ें: हत्या या आत्महत्या ! फांसी के फंदे से लटकी मिली डीबीएल कर्मचारी की लाश, फैली सनसनी

2018 की तुलना: ज्यादा नगद व गहने हुए जब्त

विधानसभा चुनाव के दौरान बिलासपुर पुलिस ने आचार संहिता के दौरान वर्ष 2018 में 1 करोड़11 लाख 390 नगद व सामान बरामद किया था। वर्ष 2023 में बिलासपुर पुलिस ने 3 करोड़ 66 लाख रुपए नगद व गहने जब्त किया, इनमें 1 करोड़ 40 लाख सिर्फ नगद पुलिस ने बरामद किया है।

यह भी पढ़ें: कोरबा में हादसा! तेज़ रफ़्तार ट्रक ने युवक को मारी भीषण टक्कर, हो गई मौत

निजात ने तोड़ा अवैध नशे का मकड़जाल

पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में फरवरी माह से अवैध नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ निजात अभियान की शुरुआत की है। निजात अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस ने 36 हजार 980 लीटर अवैध शराब जब्त किया है। विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने 19 हजार 933 लीटर अवैध तरीके से बनाई व बेची जा रही शराब बरामद किया। जिले में वर्ष 2022 में 6 हजार 371 लीटर अवैध तरीके से बनाई शराब पुलिस ने जब्त किया था।