1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूध पकाते वक्त नहीं दिया ध्यान और उसमें जा गिरा कुछ ऐसा के एक ही परिवार के नौ लोग पहुँचे अस्पताल

लापरवाही : मरीजों (patients) को मेडिकल वार्ड (medical ward) की जगह मनोरोग वार्ड (mental ward) में कर दिया गया भर्ती (admit)

2 min read
Google source verification
lizard falls in milk, nine sick after drinking it admitted in hospital

दूध पकाते वक्त नहीं दिया ध्यान और उसमें जा गिरा कुछ ऐसा के एक ही परिवार के नौ लोग पहुँचे अस्पताल

बिलासपुर। शहर से लगे सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम जांजी में छिपकली (lizard) गिरे दूध (milk) का चाय (tea) पीने से एक ही परिवार के बच्चे समेत नौ लोग गंभीर रूप से बीमार (sick) हो गए हैं। सभी को सिम्स अस्पताल (CIMS hospital) में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

जांजी निवासी मि_ू लाल के घर में रखे दूध में शुक्रवार को छिपकली गिर कर मर गई थी (lizard in milk)। शाम को उसकी बहू सीमा देवी ने उस दूध से चाय बना कर घर के बच्चों समेत सभी बड़ों को दिया। चाय पीने के साथ ही सभी की तबीयत बिगडऩे लगी। शंका होने पर जब दूध को देखा गया तो उसमें छिपकली का बच्चा मरा पड़ा था। आनन-फानन में पूरा परिवार इलाज के लिए सिम्स लाया गया।

बीमारों में मि_ू लाल पिता गुलाबी अवधलिया 70 वर्ष, पत्नी शशि देवी 65, पत्नी राजमती 75 वर्ष, पुत्र राकेश अवधलिया 42 वर्ष, सीमा पति राकेश अवधलिया 38 वर्ष, कृतिका पिता राकेश अवधिलिया 18 वर्ष, वंदना पिता राकेश अवधलिया 14 वर्ष , वीवेक पिता राकेश अवधलिया 12 वर्ष, उर्वशी पिता अशोक अवधलिया 6 वर्ष शामिल हैं। वहीं मस्तुरी सामुदायिक स्वास्थ्य कें्रद में फूड प्वायजनिंग के शिकार 4 मरीज आए हैं। ये लोग भी 17 जून को बारात में शामिल हुए थे।

READE MORE - लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

पांच मरीजों को मनोरोग विभाग में कर दिया गया था भर्ती
छिपकली गिरी हुई चाय पीने से बीमार पांच मरीजों को मेल मेडिकल वार्ड की जगह डॉक्टरों ने मनोरोग विभाग के वार्ड में भर्ती कर दिया गया था। वहीं अन्य मरीजों में से कुछ को नेत्र विभाग के वार्ड में तो कुछ को बच्चा वर्ड में भर्ती कर इलाज किया गया। जब इस संबंध में प्रबंधन से पूछा गया तो, किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं होने की बात कही गई।
छिपकली गिरी चाय पीकर बीमार मरीजों को मनोरोग वार्ड में भर्ती किया गया था, इस बारे में काई जानकारी नहीं है। कभी-कभी बिस्तरों की कमी की वजह से ऐसा करना पड़ता है। हो सकता है इसीलिए मरीजों को वहां भर्ती किया हो।
डॉ.आरती पांडेय, पीआरओ सिम्स।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

बिलासपुर शहर की तमाम ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

FOLLOW US ON - FacebookTwitterInstagram