15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई में तेज बारिश का असर बरकरार, कई ट्रेनें रद्द, अनेकों चल रही लेट

Many trains canceled: लगातार हुई बारिश का असर ट्रेनों पर पड़ा है। मुंबई से एसईसीआर होकर गुजरने वाली दो ट्रेनें 5 जुलाई को रद्द रहेंगी, वहीं कुछ लेट से चल रहीं हैं।

2 min read
Google source verification
Many trains canceled by rain in Mumbai

मुंबई में तेज बारिश का असर बरकरार, कई ट्रेनें रद्द, अनेकों चल रही लेट

बिलासपुर. मुम्बई में लगातार हुई बारिश का असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है। मुम्बई से एसईसीआर होकर गुजरने वाली दो ट्रेनें 5 जुलाई को रद्द(Many trains canceled)रहेंगी, वही कुछ लेट से चल रही है। ट्रेनों की रफ्तार थमने से सबसे ज्यादा परेशानी उन यात्रियों को हो रही है, जिन्होंने तत्काल आरक्षण कराया था।
मुम्बई में चार दिनों तक रुक रुक हुई वर्षा ने रेलवे की परेशानी को बढ़ा दिया है। पिछले तीन दिनों से मुम्बई की ओर से आने वाली ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। गुरुवार को भी मुम्बई हावड़ा रेलमार्ग पर कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। वही रैक उपलब्ध न होने के कारण दो ट्रेनें 5 जुलाई तक रद्द रहेंगी।

read more-रेलवे पुलिस बोली- ये चोरी का माल है, चलो थाने और सराफा व्यापारी से लूट लिए 97 किलो चांदी के गहने

5 जुलाई को रद्द ट्रेनें

12809 मुम्बई हावड़ा मेल
मुम्बई से छूटने वाली 12809 मुम्बई-हावड़ा मेल
हावड़ा से छूटने वाली 12102 हावड़ा-कुर्ला ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस

लेट चल रही ट्रेनें
12261 दूरंतो एक्सप्रेस 2.30 घंटे
22865 पुरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस 2 घंटे
22511 कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस 2 घंटे
12151 समरस्ता सुपर फास्ट 1 घंटे

खडकपुर मंडल में गर्डर बदलने 6 जुलाई को ब्लॉक
दक्षिण पूर्व रेलवे खडकपुर रेल मंडल के हावड़ा-खडकपुर सेक्शन के उलुवेडिया रेलवे स्टेशन में बने फुट ओवर ब्रिज का गार्डर बदलने का काम 6 जुलाई को किया जाना है। कार्य को जल्द पूरा करने 10 घंटे का पावर ब्लॉक लेकर कार्य को पूरा किया जाएगा।

लेट चलेंगी यह ट्रेनें
12809 मुम्बई-हावड़ा मेल 3 घंटे
12810 हावड़ा-मुम्बई मेल 1 घंटे 15 मिनट
12949 पोरबन्दर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 1 घंटे

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
12101 एलटीटी-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस, टाटानगर-चण्डिल जंक्शन-जयचण्डी पहाड जंक्शन-आसनसोल जंक्शन के रास्ते चलेगी। 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस, आसनसोल जंक्शन-जयचण्डी पहाड जंक्शन, चण्डिल जंक्शन टाटानगर होकर चलेगी।

read more- व्यापारी से बोला लुटेरा- आईएम जीआरपी पुलिस, निकालो इस बैग में क्या है और लूट लिए 14 लाख के गहने

दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडल में गर्डर बदलने पावर ब्लॉक
दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला-चक्रधरपुर सेक्शन में स्थित ब्रिज संख्या 265 में संरक्षा के तहत गर्डर बदलने का काम 5 जुलाई पावर ब्लॉक लिया गया है। कार्य के दौरान 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंंजर रद््द की गई है।
चेन्नई रेल मंडल में रखरखाव कार्य एसईसीआर की ओर चलने वाली ट्रेने प्रभावित
दक्षिण रेलवे चेन्नई रेल मंडल के मुकुन्दरायपुरम-तिरुवलम रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रैक मरम्मत व अन्य कार्य को जल्द पूरा करने के लिए 7, 10 व 14 जुलाई को रोजना 4 घंटे तक ब्लॉक कार्य किया जाएगा इससे चलते दो ट्रेने 5 व 12 जुलाई को 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस 25 मिनट तक नियंत्रित होकर चलेगी। वही 9 व 16 जुलाई को 22815 बिलासपुर-एरुनाकुलम एक्सप्रेस को 2 घंटा 40 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी।
गोंदिया झारसुगुड़ा रद्द ट्रेन रेलवे ने की शुरु
जुलाई माह में मरम्मत कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए रेलवे ने गोंदिया से झारसुगुड़ा तक चलने वाली 58117/58118 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर अप / डाऊन को रद्द करने की घोषणा की थी लेकिन यात्रियों की लगातार मांग को देखते हुए ट्रेन(Many trains canceled)का परिचालन शुरु कर दिया गया है।