7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mohan Bhagwat: RSS प्रमुख मोहन भागवत आज बिलासपुर में, लोकहितकारी काशीनाथ स्मारिका का करेंगे विमोचन

Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत शनिवार को बिलासपुर में रहेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (फोटो सोर्स- X)

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (फोटो सोर्स- X)

Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत शनिवार को बिलासपुर में रहेंगे। वे यहां पर आरएसएस के पूर्व विभाग संघ चालक और वरिष्ठ समाजसेवी रहे स्व. काशीनाथ गोरे की स्मृतियों को संजोने वाली स्मारिका का विमोचन शाम 6:30 बजे सिम्स सभागार करेंगे।

अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे। वहीं विशेष अतिथि के तौर पर संघ के मध्यक्षेत्र क्षेत्र संघचालक डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना करेंगे आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा और सचिव बृजेन्द्र शुक्ला ने चर्चा में बताया कि यह स्मारिका स्व. गोरे के सामाजिक कार्यों, राष्ट्रसेवा और पारिवारिक संस्मरणों को समर्पित है।

समाजसेवा और संगठनात्मक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले काशीनाथ गोरे की स्मृतियों को यह स्मारिका जीवंत करेगी। इसमें उनके जीवन के वे प्रसंग भी शामिल किए गए हैं, जो नई पीढ़ी को प्रेरणा देंगे। सरसंघचालक डॉ. भागवत कार्यक्रम के बाद स्व. गोरे के घर भोजन करने जाएंगे। रात्रि विश्राम शहर के संघ कार्यालय में होगा। इससे पहले सुबह 11 बजे से 12 बजे तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह बौद्धिक शिक्षण प्रमुख दीपक विस्पुते सिम्स ऑडिटोरियम में महाविद्यालयीन छात्रों को संबोधित करेंगे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के प्रवास कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस व जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। सिम्स सभागार और आसपास के इलाकों में पुलिस बल तैनात रहेगा। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने विशेष योजना बनाई गई है। अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।


बड़ी खबरें

View All

बिलासपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग