scriptPatrika Raksha Kavach Abhiyan: शेयर मार्केट में मुनाफे की लालच में 46 लाख ठगे, रिटायर्ड कर्मचारी बना शिकार, रहें सावधान | Patrika Abhiyaan: 46 lakhs cheated in the greed of profit in | Patrika News
बिलासपुर

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: शेयर मार्केट में मुनाफे की लालच में 46 लाख ठगे, रिटायर्ड कर्मचारी बना शिकार, रहें सावधान

Patrika Abhiyaan: बिलासपुर जिले में शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर एक निजी कंपनी के रिटायर्ड कर्मचारी से 46 लाख 20 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।

बिलासपुरNov 30, 2024 / 12:00 pm

Shradha Jaiswal

fraud
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर एक निजी कंपनी के रिटायर्ड कर्मचारी से 46 लाख 20 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीडि़त ने इसकी शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें

CG Cyber ​​Fraud: ऑनलाइन ठग गिरोह का पर्दाफाश, बिहार से दबोचे गए 14 आरोपी…

Patrika Abhiyaan: रिटायर्ड कर्मचारी बना शिकार

Patrika Abhiyaan: टिकरापारा निवासी गुरमीत सिंह ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि पिछले दिनों उनके वाट्सऐप पर अमन मलिक और प्रियंका गर्ग नाम बताने वालों ने संपर्क किया। उन्होंने शेयर मार्केट में निवेश से अच्छा मुनाफा होने की जानकारी दी। मैंने सोचा क्यों न छोटी-मोटी रकम लगा कर निवेश कर उनको परखा जाए। शुरुआत में 5 हजार, 10 हजार रुपए निवेश के नाम पर रुपए ट्रांसफर करवाए गए। इस पर उन्हें ठीक-ठाक कमीशन मिलने लगा।
इससे उनका विश्वास बढ़ गया और उन्होंने बड़ी रकम लगाना शुरू की। इस बीच उनसे कई किस्तों में 46 लाख 20 हजार रुपए उन्हें ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद निवेश का लाभ मिलना बंद हो गया। उन्होंने जब अपने पैसे मांगे तो उनका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आया। ठगी का अहसास होने पर शुक्रवार को वे साइबर थाना पहुंचे। प्रार्थी की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मोबाइल नंबर धारकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Hindi News / Bilaspur / Patrika Raksha Kavach Abhiyan: शेयर मार्केट में मुनाफे की लालच में 46 लाख ठगे, रिटायर्ड कर्मचारी बना शिकार, रहें सावधान

ट्रेंडिंग वीडियो