3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ambikapur crime: खुद को पुलिस वाला बताकर युवक को कार में ले गया बदमाश, दूसरे ही दिन किया एक और कांड

Ambikapur crime: पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, दूसरे कांड में उसका साला भी था साथ, दोनों ने मिलकर ई-रिक्शा चालक को पुलिया के नीचे दिया था फेंक

2 min read
Google source verification
Ambikapur crime

Accused in black pant

अंबिकापुर. खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक बदमाश ने नवागढ़ निवासी एक युवक को घर से जबरन उठा लिया। फिर उसे अपनी कार में बैठाकर इधर-उधर घुमाता रहा और रुपए की मांग करता रहा। इस दौरान उसने युवक का मोबाइल भी लूट लिया और रात करीब 11.30 बजे कन्या परिसर रोड में कार से उतारकर भाग (Ambikapur crime) गया। पीडि़त ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। हम आपको बता दें कि इस घटना के दूसरे ही दिन उसने एक ई-रिक्शा चालक को साले के साथ मिलकर बेदम पीटा था। फिर पुलिया से नीचे फेंक कर फरार हो गया था। इस मामले में वह जेल में बंद है।

शहर के नवागढ़ निवासी मो. इम्तियाज आलम 24 नवंबर की रात को वह अपने घर में था। रात करीब 11 बजे मनोज लोहर नामक व्यक्ति अपने कार से उसके घर आया और अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर इम्तियाज को जबरन अपने कार में बैठाकर इधर-उधर घुमाता रहा और रुपए की मांग (Ambikapur crime) करने लगा।

रुपए नहीं देने पर मनोज ने इम्तियाज का मोबाइल लूट लिया और कन्या परिसर रोड में उसे उताकर भाग गया। वह किसी तरह घर पहुंचा और मामले की रिपोर्ट कातवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 127(2), 204, 296, 309 (4), 351 (3) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:Big fraud: महिला ने 5 महिलाओं से ठगे 5.65 लाख, कहा था- रुपए डबल कर दूंगी और किश्त भी पूरा पटाऊंगी

Ambikapur crime: जेल में है आरोपी

आरोपी मनोज लोहार मो. इम्तियाज के साथ घटना को अंजाम देने के बाद 25 नवंबर को ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट व पुलिया के नीचे फेंक दिया था। इस दौरान इसका साला किशुन विश्वकर्मा भी साथ था।

ई-रिक्शा चालक ने मामले की रिपोर्ट लखनपुर थाना (Ambikapur crime) में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने 26 नवंबर को आरोपी जीजा-साला को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग