17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उमाकांत सिंह चंदेल बने हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर उमाकांत सिंह चंदेल ने जीत दर्ज की है।

2 min read
Google source verification
उमाकांत सिंह चंदेल अध्यक्ष, शैलेन्द्र बाजपेयी और एम आशा बने उपाध्यक्ष

उमाकांत सिंह चंदेल अध्यक्ष, शैलेन्द्र बाजपेयी और एम आशा बने उपाध्यक्ष

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर उमाकांत सिंह चंदेल ने जीत दर्ज की है। उन्होंने इससे पहले अध्यक्ष रहे अब्दुल वहाब खान को 206 वोटों से अधिक से हराया। सचिव पद के लिए अंतिम पेटी खुलने तक एक वोट का अंतर होने के कारण चुनाव अधिकारी ने काउंटिंग रोक दी।

यह भी पढ़ें: CG Election News: मेयर रामशरण की टूटी उम्मीद, नामांकन फार्म हुआ रिजेक्ट

रिकाउंटिंग में वरुणेंद्र सचिव घोषित किए गए

सचिव पद के लिए बृजेश सिंह, दीपक जैन,पवन श्रीवास्तव, सरीना बी खान, वरुणेंद्र मिश्रा मैदान पर थे। काउंटिंग पूरी हुई तो पवन ने वरुणेंद्र पर एक वोट से लीड की। इस पर वरुणेंद्र ने रिकाउंटिंग की अपील कर दी। अंतत: वरुणेंद्र सचिव घोषित किए गए।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: नामांकन के बाद अब पार्टी और प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायतें शुरू

प्रत्याशी पवन श्रीवास्तव ने वरुणेंद्र मिश्रा पर एक वोट से लीड की तो वरुणेंद्र मिश्रा ने रिकाउंटिंग की अपील कर दी। देर रात तक परिणाम जारी नहीं हो सका था। इसी तरह वाइस प्रेसिडेंट मेल पद पर शैलेन्द्र बाजपेयी, वाइस प्रेसिडेंट फिमेल पद पर एम. आशा, ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर विवेक सिघंल, लाइब्रेरी सेक्रेटरी पद पर समीर सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, खेल और सांस्कृतिक सचिव पद पर प्रगल्भ शर्मा ने जीत दर्ज की है। कार्यकारिणी के 7 पदों पर प्रज्ञा पांडे, नूपुर त्रिवेदी, रिषभचंद सिंहदेव, शुभम वर्मा, विवेक शर्मा, विकास श्रीवास्तव और ईश्वर जायसवाल विजयी हुए हैं। उल्लेखनीय है कि बार एसोसिएशन के लिए 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था। इसमें कुल 1500 वोटरों में से 953 सदस्यों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अध्यक्ष समेत सभी पदों पर बहुकोणीय मुकाबला रहा। अध्यक्ष के लिए 6 और सचिव के लिए 5 उम्मीदवार थे।

यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव: कैदियों को न पैरोल और न वोट दे सकेंगे

इसके बाद मंगलवार की सुबह 10 बजे से काउंटिग शुरू हुई।काउंटिंग की शुरुआत से ही उमाकांत ने बढ़त बना ली जो अंत तक कायम रही। उमाकांत को 464 और वहाब खान को 258 वोट मिले। अध्यक्ष पद के अन्य उम्मीदवारों चन्द्रकुमार केशरवानी को 67, केके सिंह को 48, लोकेश गर्ग को 8 , पुष्पेन्द्र पटेल को 90 वोट मिले।