
चेकिंग के दौरान तीन वाहनों से 16 लाख रुपए जब्त
बिलासपुर। CG Alection 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर सरकंडा थाना क्षेत्र के सीपत रोड मे आकस्मिक चेकिंग पॉइंट लगाया गया था। सीपत रोड बेहतराई चौक में चेकिंग के दौरान एक निजी वाहन में 8 लाख रुपए नगद परिवहन करते पाया गया। वही सिविल लाइन पुलिस के द्वारा सत्यम चौक के पास एक निजी वाहन में 5 लाख 95 हजार रुपए परिवहन करते पाया गया। वाहन चालक के द्वारा किसी भी तरह के वैध दस्तावेज पेश न करने पर पुलिस के द्वारा राशि जब्त की गई है।
तारबहार में 205 नग साड़ी और कोटा में एक पिकअप बर्तन सहित 2 लाख कैश जब्त किया गया। वहीं तोरवा थाना पुलिस को मिली सूचना पर गुरुनानक चौक पर अवैध रूप से चुनाव के समय बाटे जा सकने वाले 500 नग कपड़े बोलेरो से परिवहन किए जा रहे कपडे़ को जब्त किया गया है। मौके पर वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं उपलब्ध कारा पाने के चलते पकडे गए कपड़ो को जब्त किया गया। जब्त किए गए कपड़ाें की कुल कीमत 1 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है।
Published on:
17 Oct 2023 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
