
युवाओं के भविष्य के लिए सेविंग्स बेहद ही जरुरी
बिलासपुर। Chhattisgarh News: भारत समेत दुनिया भर में सेविंग्स को विशेष महत्व दिया जा रहा है। क्योंकि सेविंग्स बुरे वक्त में काम आती है। जानकारों के मुताबिक सेविंग्स जरूरी है, पर इसे करने से पहले इस बात पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है कि सेविंग्स ऐसी हो जो आपको प्रोडक्टिव रिजल्ट दे। ऐसे में लोगों के पास सेविंग्स के कई माध्यम मौजूद हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि यदि आपको भविष्य में कोई कार्य पूरा करना है तो उसके लिए बचत की शुरुआत उसी अनुपात में आज से ही करें।
अगर ऐसा नहीं करते हैं तो बचत किए गए पैसे इन्फ्लेशन के हिसाब से कम होते चले जाएंगे। आज बाजार में तमाम तरह सेविंग्स ऑप्शन उपलब्ध हैं, जिससे हम अपने पैसों को सेव करने के साथ साथ उस पैसे को बढ़ा भी सकते हैं। फाइनेंसियल कंसलटेंट शक्ति प्रसाद नायक बताते हैं कि आज बाजार में स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड्स, गवर्नमेंट बांड आदि जैसे कई सेविंग्स के माध्यम मौजूद हैं, जिससे हम अपने पैसों की बचत के साथ-साथ उसपर अच्छा इंट्रेस्ट भी कमा सकते हैं। उनका कहना है कि अगर भविष्य में किसी भी तरह की वस्तु क्रय करने की इच्छा रखते हैं तो उसके हिसाब से आज से ही सेविंग्स की शुरुआत करनी पड़ेगी। ताकि समय आने पर वह एकाएक वित्तीय बोझ न बने।
फ्यूचर प्लानिंग है जरूरी
जानकारों के मुताबिक अगर भविष्य में आप अपना घर खरीदने या अपने बच्चों का विवाह या उनकी पढ़ाई के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में अपने फ्यूचर गोल के हिसाब से निवेश करना चाहिए। अगर लम्बे समय तक निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए बैंक एफडी, आरडी जैसे कई सुविधाए उपलब्ध हैं। वही अगर आपको कम समय में अधिक पैसो की जरूरत है और आप रिस्क उठाने को तैयार है तो शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में निवेश बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।
अपनी सुविधा से करें सेविंग
फाइनेंसियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि अपने भविष्य के गोल को ध्यान में रखते हुए आज से ही सेविंग्स करना बेहद जरूरी है। ऐसे युवा जो अपनी आमदनी से सेविंग्स शुरू करने की सोच रहे हैं उन्हें बाजार में मौजूद तमाम सेविंग्स इंस्ट्रूमेंट्स को कम्पयेर करना चाहिए और अपनी सुविधा के हिसाब से सेविंग के साधनों का इस्तमाल करना चाहिए। इस वक्त शहर के लोगों के बीच म्यूचुअल फंड्स और शेयर बाजार में निवेश देखने को मिल रहा है, हालांकि इसमें रिस्क भी है लेकिन रिस्क से ही बड़ा रिवॉर्ड मिलता है।
Published on:
30 Nov 2023 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
