
बिलासपुर . बिलासपुर रेलवे स्टेशन में शनिवार की रात ट्रेन में चढ़ते समय एक वृद्ध महिला का पैर प्लेटफॉर्म से फिसल गया, जिसे यात्रियों ने खींच कर बचा लिया। महिला की कमर पर चोट आई। उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुणे-हटिया 12845 स्पेशल ट्रेन शनिवार की रात 9.50 बजे प्लेटफॉर्म नंबर -1 पर आई। निर्धारित स्टॉपेज के बाद जब ट्रेन 10.05 बजे रवाना होने लगी, तभी एक वृद्ध महिला चलती ट्रेन में एस-6 कोच में चढऩे लगी। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म से नीचे आ गई, चूंकि ट्रेन की रफ्तार प्लेटफॉर्म पर धीमी थी और आसपास के यात्रियों ने उसे अपनी ओर खींच लिया, जिससे उसकी जान बच गई। प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ के आरके सिंह एवं शिफ्ट प्रभारी उषा ने महिला से पूछताछ की। वृद्ध महिला ने अपना नाम पिंकी पति सारथ (55) निवासी सिमरा थाना जशीडीह जिला दुमका झारखंड बताया। महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
READ MORE : वैभव की गिरफ्तारी पर कलेक्टर के बादशाही आदेश का काला चिट्ठा, देखें वीडियो
संतरागाछी-राजकोट स्पेशल ट्रेन फरवरी तक बढ़ाई गई : संतरागाछी-राजकोट के मध्य साप्ताहिक स्पेशल 26 नवंबर, 2017 तक चलाई जा रही थी। इसका विस्तार करते हुए अब इसे 25 फरवरी, 2018 तक बढ़ा दिया गया है। यह गाड़ी।13 फेरे के लिए और चलेगी। अब यह टे्रन संतरागाछी से 1 दिसंबर से 23 फरवरी, 2018 के बीच प्रत्येक शुक्रवार को 02834 नंबर के साथ चलेगी। यह गाड़ी शनिवार को बिलासपुर और रविवार को राजकोट पहुंचेगी। वहीं राजकोट से यह गाड़ी 3 दिसंबर से 25 फरवरी, 2018 के बीच प्रत्येक रविवार को 02833 नंबर के साथ चलेगी, और सोमवार को बिलासपुर आएगी। दूसरे दिन मंगलवार को यह गाड़ी संतरागाछी पहुंचेगी। इस गाड़ी में 2 जनरेटर कार एवं 14 एसी-3 कोच सहित कुल 16 कोच लगाए गए हैं। इसका फायदा लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगी। वहीं उन्हें भीड़ से भी निजात मिलेगी।
Published on:
12 Nov 2017 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
