
आरोपी गिरफ्तार (photo-unsplash)
Bilaspur News: बिलासपुर सकरी बाइपास पर दिसंबर 2022 में हुए चर्चित हिस्ट्रीशीटर संजीव उर्फ संजू त्रिपाठी हत्याकांड के एक अहम फरार आरोपी विनय कुमार द्विवेदी उर्फ बासू उर्फ गुरुजी को यूपी पुलिस ने वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस और 200 रुपए नगद बरामद हुए हैं। वह तीन साल से फरार था। उस पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार, वाहन चेकिंग के दौरान यूपी पुलिस व एसटीएफ की टीम ने आरोपी को वाराणसी के फत्तेपुर मोड़ के पास पकड़ा। पूछताछ में उसने खुद को मानिकपुर, चित्रकूट का निवासी बताया और संजू त्रिपाठी हत्याकांड में शामिल होने की बात स्वीकार की। गौरतलब है कि इस हत्याकांड में अब तक 21 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। कई आरोपियों को कोर्ट से जमानत भी मिल चुकी है।
इस केस में कुख्यात शूटर पप्पू दाढ़ी, दानिश अंसारी, प्रसुन गुप्ता जैसे नाम भी शामिल रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी विनय द्विवेदी का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है और उसके खिलाफ बिहार, नोएडा, वाराणसी सहित कई शहरों में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज हैं।
संजू त्रिपाठी हत्याकांड के एक और फरार आरोपी विनय कुमार द्विवेदी को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ट्रांजिट रिमांड पर उसे बिलासपुर लाने यूपी पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। - प्रदीप आर्या, सकरी थाना प्रभारी।
Published on:
07 Jul 2025 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
