Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां लापरवाह कार चालक ने बेजुबान बछड़े की जान ले ली। सड़क पर चल रही गाय के बछड़े पर कार चालक ने अपनी कार चढ़ा दी। बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। कार से बछड़े को रौंदने का वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के महारानी स्कूल के पास की है। जहां लापरवाह कार चालक ने बेजुबान बछड़े की जान ले ली। अपने मासूम बच्चे को तड़पकर मरते हुए देख उसकी माँ का दिल दहल उठा। दौड़कर बछड़े के पास पहुंची। इस दर्दनाक हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है।