Viral Video: छत्तीसगढ़ में नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला मुंगेली जिले के लोरमी ब्लॉक के सिंघनपुरी प्राथमिक शाला का है, जहां स्कूल के प्रधान पाठक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे और क्लासरूम में ताला लगाकर सो गए। इस दौरान मासूम बच्चे स्कूल के बाहर शिक्षक का इंतजार करते रह गए।
बता दें कि सूचना पर बीईओ प्रतिभार मंडलोई मौके पर पहुंची थी। अब इस मामले में एक्शन लेते हुए सतनाम दास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जो दो दिन पुराना है। 10 जुलाई को प्रधानपाठक सतनाम दास शराब के नशे में स्कूल पहुंचा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हेडमास्टर सुबह स्कूल पहुंचे लेकिन भारी नशे की हालत में थे। उन्होंने स्कूल के गेट व कक्षा का दरवाज़ा बंद कर लिया और कक्षा के भीतर ही सो गए। काफी देर तक जब स्कूल नहीं खुला, तो बच्चों ने बाहर बैठकर इंतज़ार किया। ग्रामीणों को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी।