
ज्वेलर्स दुकान में चोरी करने वाली आरोपी गिरफ्तार, पहचान छुपाने चेहरे पर लगाया था गुलाल
बिलासपुर. ज्वेलरी दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर गुलाल लगाकर चोरी करने पहुंचा था। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का हैं। मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने बताया कि मरवाड़ी लाइन स्थित भीम ज्वेलर्स स्थित है। 9 मार्च को रात 8 बजे दुकान संचालक ने अपनी दुकान बंद कर चला गया। 12 मार्च को सुबह 11 बजे अपनी दुकान खोला तो देखा कि दुकान में रखा समान अस्त-वयस्त हैं तथा शोकेस में रखें जेवर पार हो गए है। दुकान संचालक ने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली थाने में दी। पुलिस की टीम ने जांच के दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा कि एक युवक चेहरे पर गुलाल लगाकर चोरी को अंजाम दे रहा है। चोर के हाव-भाव को देखकर पुलिस ने कतियापारा निवासी बंटी उर्फ दिनेश निर्मलकर के रुप में पहचान की। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मरवाड़ी लाइन स्थित पाइप लाइन दुकान से भी नगदी रुपए पार किया है।
Published on:
13 Mar 2020 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
