
बिलासपुर में दर्दनाक हादसा, बस ने बाइक सवार युवक को कुचला, हॉस्पिटल ले जाने के दौरान मौत
रायपुर. ग्राम परसदा निवासी युवक अपने मालिक को घर छोड़ने के बाद बाइक से घर परसदा जाने निकला था। बाइक से युवक उस्लापुर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही पुष्पराज कम्पनी की बस ने बाइक सवार को टक्कर मार कर घायल कर दिया।
घायल की सिम्स ले जाने के दौरान मौत हो गई। सकरी पुलिस शिकायत पर जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार परसदा निवासी सुभाष बारले (30) पाराघाट में लोहा फैक्ट्री मैनेजर की गाड़ी चलाने का काम करते हैं। शुक्रवार रात सुभाष बारले अपने मालिक को नेचर सिटी में छोड़ने के बाद बाइक क्रमांक सीजी 10 बीके 8946 से परसदा घर जाने निकला था।
उस्लापुर पेट्रोल पंप के पास जैसे ही सुभाष पहुंचा पीछे से आ रही पुष्पराज कम्पनी की बस सीजी 10 जी 1734 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सुभाष बारले को अपनी चपेट में ले लिया।
दुर्घटना में घायल सुभाष को गंभीर हालत में लोग सिम्स लेकर पहुंचे और उपचार के लिए भर्ती कराया था। सुभाष के छोटे भाई अभिषेक से सूचना पाकर मामा चोवाराम बघेल भी सिम्स पहुंचे तो पता चला सुभाष बारले की मौत हो चुकी थी।
मामा चोवाराम बघेल ने सकरी थाने पहुंच कर पुष्पराज बस ₹मांक सीजी 10 जी 1734 के चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सकरी पुलिस शिकायत पर बस चालक पर गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Published on:
10 Sept 2023 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
