27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर में दर्दनाक हादसा, बस ने बाइक सवार युवक को कुचला, हॉस्पिटल ले जाने के दौरान मौत

Road Accident In Bilaspur : ग्राम परसदा निवासी युवक अपने मालिक को घर छोड़ने के बाद बाइक से घर परसदा जाने निकला था।

2 min read
Google source verification
बिलासपुर में दर्दनाक हादसा, बस ने बाइक सवार युवक को  कुचला,  हॉस्पिटल ले जाने के दौरान मौत

बिलासपुर में दर्दनाक हादसा, बस ने बाइक सवार युवक को कुचला, हॉस्पिटल ले जाने के दौरान मौत

रायपुर. ग्राम परसदा निवासी युवक अपने मालिक को घर छोड़ने के बाद बाइक से घर परसदा जाने निकला था। बाइक से युवक उस्लापुर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही पुष्पराज कम्पनी की बस ने बाइक सवार को टक्कर मार कर घायल कर दिया।

यह भी पढें : Good News : पहली बार रेत खदानों के लिए निकला 5 साल का टेंडर, रात 3 बजे तक चली नीलामी

घायल की सिम्स ले जाने के दौरान मौत हो गई। सकरी पुलिस शिकायत पर जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार परसदा निवासी सुभाष बारले (30) पाराघाट में लोहा फैक्ट्री मैनेजर की गाड़ी चलाने का काम करते हैं। शुक्रवार रात सुभाष बारले अपने मालिक को नेचर सिटी में छोड़ने के बाद बाइक क्रमांक सीजी 10 बीके 8946 से परसदा घर जाने निकला था।

यह भी पढें : CG Election 2023 :सैलजा कुमारी ने कांग्रेस प्रवक्ताओं की ली बैठक, भाजपा नेताओं को बताया झूठा,कहा - हमें झूठ नहीं, सच बोलना है

उस्लापुर पेट्रोल पंप के पास जैसे ही सुभाष पहुंचा पीछे से आ रही पुष्पराज कम्पनी की बस सीजी 10 जी 1734 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सुभाष बारले को अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी पढें : मंत्री मण्डलीय उपसमिति की बैठक में लिया गया फैसला,1 नवंबर से शुरू होने जा रही है धान खरीदी इतना तय हुआ लक्ष्य

दुर्घटना में घायल सुभाष को गंभीर हालत में लोग सिम्स लेकर पहुंचे और उपचार के लिए भर्ती कराया था। सुभाष के छोटे भाई अभिषेक से सूचना पाकर मामा चोवाराम बघेल भी सिम्स पहुंचे तो पता चला सुभाष बारले की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढें : Good News : पहली बार रेत खदानों के लिए निकला 5 साल का टेंडर, रात 3 बजे तक चली नीलामी

मामा चोवाराम बघेल ने सकरी थाने पहुंच कर पुष्पराज बस ₹मांक सीजी 10 जी 1734 के चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सकरी पुलिस शिकायत पर बस चालक पर गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।