26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जवान लड़की के मां-बाप को बाहर जाता देख युवक का चला शैतानी दिमाग, आधी रात घर में घुसा थोड़ी देर बाद गूंज उठी लड़की की चीख

Rape of girl: घर में घुसकर युवती से बलात्कार करने वाले आरोपी और उसके दोस्त को पुलिस(Two youth arrested)ने किया गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
Two youth arrested for rape of girl in midnight

जवान लड़की के मां-बाप को बाहर जाता देख युवक का चला शैतानी दिमाग, आधी रात घर में घुसा थोड़ी देर बाद गूंज उठी लड़की की चीख

बिलासपुर. गौरेला थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक का सैतानी दिमाग ऐसा चला कि उसने लड़की के घर में घुसकर बलात्कार (Rape of girl)कर दिया। आरोपी युवक को यह पता चल गया था कि लड़की के मां-बांप घर पर नहीं हैं। वारदात में उसने अपने एक दोस्त को भी शामिल किया। मामले का खुलासा होने पर दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Two youth arrested)कर लिया है।

Read more- दिल्ली के बाद अब यहां 6 साल की बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर दुष्कर्म का प्रयास

पुलिस के अनुसार 19 वर्षीय युवती के परिजन बुधवार रात झाडफ़ूक कराने ग्राम खोडऱी गए थे। रात करीब 11बजे ग्राम झिरनापोड़ी निवासी राजेश पिता पकलू सोनवानी अपने साथी राममिलन सोनवानी पिता सजीवन (25) के साथ युवती के घर का दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुआ।

दोनों ने युवती को घर से बाहर निकाला। आरोपी राजेश ने युवती से दुष्कर्म(Rape of girl) किया। सहमी युवती ने गुरुवार को माता-पिता के साथ मिलकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तार (Two youth arrested)करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।