7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Suspended: स्कूल में फोन चलाना पड़ा महंगा, शिक्षिका निलंबित

CG Suspended: समय पर विद्यालय में उपस्थित नहीं होतीं और पूरी तरह से मोबाइल में व्यस्त रहती हैं। इसके अलावा, उन्हें पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने, शासकीय अभिलेखों में सफेदा करने और प्रधान पाठक को धमकाने का भी आरोप है।

less than 1 minute read
Google source verification
बजरमुड़ा मुआवजा घोटाले में तत्कालीन SDM सस्पेंड (Photo source- Patrika)

बजरमुड़ा मुआवजा घोटाले में तत्कालीन SDM सस्पेंड (Photo source- Patrika)

CG Suspended: जिले के तखतपुर विकास खण्ड के शिक्षा अधिकारी ने एक सहायक शिक्षक को गंभीर आरोपों के बाद निलंबित कर दिया है। कार्यालय कलेक्टर बिलासपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, शासकीय प्राथमिक विद्यालय भुण्डा की सहायक शिक्षक सुशीला काठले (पात्रे) की शिकायत आई थी कि वे समय पर विद्यालय में उपस्थित नहीं होतीं और पूरी तरह से मोबाइल में व्यस्त रहती हैं। इसके अलावा, उन्हें पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने, शासकीय अभिलेखों में सफेदा करने और प्रधान पाठक को धमकाने का भी आरोप है।

यह भी पढ़ें: CG Constable Suspended: भिखारिन के पैसे लेकर भागने वाला आरक्षक निलंबित, लुटे थे 200 रूपए

शिकायत के बाद शिक्षा अधिकारी तखतपुर ने जांच की और अपनी रिपोर्ट में सुशीला काठले के कृत्य को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन माना।

इस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान वे तखतपुर के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मुख्यालय पर रहेंगी और नियमानुसार जीवन- निर्वाह भत्ते की पात्रता रखती है।