Viral Video: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लग्जरी कारों का विडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ रसूखदार और प्रभावशाली लड़कों ने बीच सड़क लग्जरी कारें खड़ी कर दी, जिससे बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे हाईवे जाम पर लंबा जाम लगा रहा। बाकायदा इसका रील्स बनाकर 2 दिन पहले इंस्टाग्राम में भी अपलोड किया गया था।
जानकारी के मुताबिक, नई कार खरीदने के बाद रात में वेदांश अपने दोस्तों के साथ बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे घूमने निकल गया। इस दौरान उसने दो नई कार और दोस्तों की कार बीच सड़क पर पार्किंग की और फोटो शूट करवाया। इसके लिए बाकायदा स्टूडियो से कैमरामैन और ड्रोन भी मंगाया गया था। नेशनल हाईवे जाम करने पर वहां बड़ी गाड़ियों की कतार लग गई। लेकिन, किसी ने उन्हें कारें हटाकर रास्ता देने की बात कहने की हिम्मत नहीं जुटाई।
रसूखदार युवकों का यह विडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद लोग बिलासपुर पुलिस को ट्रोल भी कर रहे हैं। युवकों के विडियो में साफ दिखाई दे रहा है की कैसे उन्होंने नियमों की धज्जियां उड़ाते कानून को चुनौती दी है।