16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में चढ़ते समय बैलंंस बिगड़ा, घिसटाते हुए जाने वाला था पटरी के नीचे देवदूत बन पहुंचे जीआरपी जवान बचाई 23 जिंदगी

- स्टेशन में तैनात जवान यात्रियों की जान बचाने 24 घंटे सजग, आपरेशन जीवन रक्षा के तहत बचाई 23 जिंदगी- हड़बड़ाहट में ट्रेन चढ़ने वाले यात्रियों का बैलेंस बिगड़ने पर गिरने वालो की बचाई जान

3 min read
Google source verification
ट्रेन में चढ़ते समय बैलंंस बिगड़ा, घिसटाते हुए जाने वाला था पटरी के नीचे देवदूत बन पहुंचा जीआरीप जवान बचाई जिंदगी

ट्रेन में चढ़ते समय बैलंंस बिगड़ा, घिसटाते हुए जाने वाला था पटरी के नीचे देवदूत बन पहुंचे जीआरपी जवान बचाई 23 जिंदगी

बिलासपुर. ट्रेन में सफर के दौरान किसी कारण से उतरने वाले यात्री ट्रेन चलने के दौरान दौड़ कर ट्रेन को पकड़ने का प्रयास करते है और फिर चढ़ने के दौरान किसी अप्रिय दुर्घटना का शिकार हो जाते है। प्लेट फार्म में ऐसी घटना न हो इसके लिए आरपीएफ के जवानों को प्लेट फार्म में तैनात कर रेलवे ऑपेरशन जीवन रक्षा चला रही है। अभियान के तहत में साल भर के अंदर रेलवे सुरक्षा बल ने 23 जिंदगी बचाई है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अभियान के तहत यात्रियों की सुरक्षा लगातार करने जवान प्रयास कर रहे हैं। रेलवे स्टेशनों में सफर कर रहे यात्री कई बार ट्रेन को भाग कर पकड़ने का प्रयास करने के दौरान पैर फिसल जाता है और वह दुर्घटना का शिकार हो जाते है। ट्रेन की चपेट में आने से यात्री की मौत हो जाती है या फिर वह विकलांग हो जाते है। चलती ट्रेन में कोई चढ़े न और अगर चढ़ने का प्रयास करते समय किसी हादसे का शिकार न हो इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल के जवान आपरेशन जीवन रक्षा चला रहे है। आरपीएफ के जवान ड्यूटी के दौरान प्लेटफार्म में खड़े होकर यात्रियों पर निगरानी रखते है। अगर कोई यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करता दिखाई देता है तो उसे रोकते हुए ऐसा न करने की समझाइस देते है। अगर कोई फिर भी चढ़ते हुए दुर्घटना का शिकार होते दिखआई देता है। आरपीएफ के जवान दौड़ कर यात्रियों को ट्रेन से नीचे आने बचाने का पूरा प्रयास करते हुए जीवन रक्षा करने में लगे हुए है।

इनकी बचाई जिंदगिया

केस. 1

12843 अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्लेटफार्म नं. 3 पर दोपहर लगभग 02.11 बजे पहुंची। पांच मिनट स्टापेज के बाद 02.16 बजे रवाना होने के दौरान ट्रेन के जनरल कोच में एक पुरुष यात्री गोंदिया रेलवे स्टेशन पर पानी की बोतल खरीदने के बाद ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसला और यात्री ट्रेन के साथ घसटने लगा, स्टेशन में तैनात आरपीएफ प्रधान आरक्षक सुभाष ठोंबरे ने दौड़कर यात्री की जान बचाई।

केस नं. 2

संबंधित खबरें

प्लेटफार्म नं. 3 पर रात 11.45 बजे पहुंची। कोच बी 3 में एक महिला यात्री चढ़ गई। गाड़ी चलने के दौरान महिला यात्री को पता चला कि ट्रेन नं. 12843 अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस में चढ़ने की जगह दूसरी ट्रेन 12807 समरस्ता एक्सप्रेस में बैठ गई। महिला को जब पता तो हड़बड़ाहट में चलती ट्रेन से महिला यात्री ने छंलाग लगा दी। महिला यात्री ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गैप में जाने वाली थी इस दौरान आरक्षक प्रमोद कुमार ने महिला को खीच कर महिला यात्री अपूर्वा मंडलीकर की जान बचा ली।

केस नं. 3

12409 रायगढ़ हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस गोंदिया स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 3 से चलना शुरू इस दौरान कोच नंबर B-2 का यात्री हाथ में पानी बाॅटल लेकर चलती गाडी मे चढने का प्रयास करने लगा। ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्री का संतुलन बिगड और वह ट्रेन के साथ घिसटता जा रहा था इस दौरान आरक्षक महेश लेदे ने दौड़ कर यात्री की जान बचाई। यात्री राम रतन दहागा निवासी - दाहगांव, तहसील - मुंगेली, जिला - मुंगेली के जीवन की रक्षा की है।

1 साल में बचाई 23 यात्रियों की जिंदगिया

रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने आपरेशन जीवन रक्षा के तहत अब तक 23 जिंदगी बचा चुके है। आपरेशन जीवन रक्षा के तहत आरपीएफ जवानों ने 11 महिला और 12 पुरूषो की जान बचाई है। रेलवे सुरक्षा बल के जवान लगातार यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्लेटफॉर्म में तैनात रहकर जिंदगी को सुरक्षित करने का प्रयास करने में लगे हुए है।

पुलिस से किया है पत्राचार

रेल सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत यात्रियों की सुरक्षा हेतु निरंतर कार्य कर रहे हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे चलती ट्रेन में न चढ़े और न ही उतरे।

साकेत रंजन, सीपीआरओ बिलासपुर जोन