9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती का अपहरण कर युवक ने जबरन की शादी, बलात्कार कर नागपुर, इटारसी, मुंबई घूमा…फिर हो गया कांड

Bilaspur Crime News: बिलासपुर थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय युवती अचानक लापता हो गई। काफी तलाशने के बाद भी जब युवती का पता नहीं लगा तो परिजनों ने संबंधित थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

2 min read
Google source verification
cg rape

CG Crime News: बिलासपुर थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय युवती अचानक लापता हो गई। काफी तलाशने के बाद भी जब युवती का पता नहीं लगा तो परिजनों ने संबंधित थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों ने आशंका जाहिर की थी कि उनकी बेटी का अपहरण किया गया है। पुलिस ने शिकायत के बाद जांच कर युवती को मुंबई से बरामद किया, लेकिन आरोपी चकमा देकर भाग गया था। शिकायत पर पुलिस ने अपहरण व बलात्कार की धारा के तहत अपराध दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय की गुमशुदगी की शिकायत मिली थी। जांच के दौरान युवती का लोकेशन बार-बार बदल रहा था। टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर टीम मुंबई पहुंची और युवती को बरामद कर लिया। युवती को जब पुलिस ने बरामद किया, उस दौरान आरोपी युवक मौके का फायदा उठाते हुए भाग निकला। युवती को बरामद कर पुलिस जब थाने लेकर पहुंची व परिजनों के समक्ष बयान दर्ज कराया तो पता चला कि वह घटना दिनांक को काम से निकली थी। इस दौरान युवक ने बल पूर्वक जान से मारने की धमकी देते हुए उसका अपहरण कर लिया।

यह भी पढ़े: Rajnandgaon: पूर्व सभापति के फार्म हाऊस में हुआ बम ब्लास्ट, हादसे में मजदूर के उड़े चिथड़े…मचा हड़कंप

बाइक से उसे लेकर आरोपी रायपुर पहुंचा। इस बीच आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने शोर मचाया या किसी को भी कुछ बोला तो वह उसे और उसके परिवार वालों को जान से मार देगा। भयभीत युवती आरोपी के कहे अनुसार चुपचाप सारी बातें मानती गई। पीड़िता ने बताया कि रायपुर में ले जाकर युवक ने उसके साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली। उसके साथ बलात्कार किया। रायपुर से आरोपी युवती को लेकर सीधे नागपुर पहुंचा। यहां कुछ दिनों तक रहने के बाद वह युवती के साथ इटारसी चला गया। इटारसी में कुछ दिनों तक रहा और फिर फिर मुंबई ले गया। इस बीच लोकेशन के आधार पर पुलिस ने मुंबई से युवती को बरामद कर लिया। बिलासपुर पहुंचने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने जगह -जगह दबिश दे रही है।

यह भी पढ़े: दो युवकों ने मिलकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…कई महीनों तक वारदात को दिया अंजाम