15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG Accident: मुरुम से लदे ट्रैक्टर में युवक का सिर कुचला, मौके पर हो गई मौत, ड्राइवर फरार

CG Accident: बैंक से जुड़े काम के सिलसिले में पड़ोसी के साथ बाइक से गाताडीह जा रहा था। रास्ते में टाटा बिलासपुर के पास मुरुम से लदे ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

CG Accident: मुरुम से लदे ट्रैक्टर में युवक का सिर कुचला, मौके पर हो गई मौत, ड्राइवर फरार
मुरुम से लदे ट्रैक्टर में युवक का सिर कुचला (Photo Patrika)

CG Accident: टाटा बिलासपुर गांव में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे दर्दनाक सड़क हादसे में 19 साल के युवक की मौत हो गई। कनिष टंडन भिनौदी गांव का रहने वाला था। बैंक से जुड़े काम के सिलसिले में पड़ोसी के साथ बाइक से गाताडीह जा रहा था। रास्ते में टाटा बिलासपुर के पास मुरुम से लदे ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। कनिष का सिर ट्रैक्टर के टायर के नीचे आ गया। तुरंत ही उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: CG Accident News: बालू से भरे ट्रैक्टर ने युवक को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैक्टर चालक ने बिना संकेत दिए मेन रोड से एक गली की ओर गाड़ी मोड़ दी। बाइक सवार युवक ने हॉर्न देकर ट्रैक्टर को रुकने का इशारा भी किया, लेकिन ट्रैक्टर ड्राइवर ने ध्यान नहीं दिया। इस दौरान बाइक ट्रैक्टर से जा टकराई। हादसे में कनिष की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे युवक को मामूली चोटें आई हैं।

हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो संभवत कोई नाबालिग ट्रैक्टर चला रहा था। देखने में उसकी उम्र काफी कम थी। बाइक वाले ने समय रहते हॉर्न भी दिया था, लेकिन ड्राइवर ने अनसुना कर गली में अचानक गाड़ी मोड़ दी।

इसी के चलते दुर्घटना हुई। लोगों ने बताया कि गांव के पाय एक तालाब से जेसीबी के जरिए मुरूम निकाली जा रही है। इसे ही ट्रैक्टर में लोड कर गाताडीह ले जाया जा रहा था। रास्ते में टाटा चौक से कुछ दूरी पर यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने घटना की सूचना सरसीवां पुलिस को दी।