script10 Bollywood Celebs who got tattooed for loved ones | प्रियंका चोपड़ा से लेकर ऋतिक रोशन तक इन 8 बॉलीवुड स्टार्स ने 'अपनों' के लिए बॉडी पर बनवाए खास टैटू | Patrika News

प्रियंका चोपड़ा से लेकर ऋतिक रोशन तक इन 8 बॉलीवुड स्टार्स ने 'अपनों' के लिए बॉडी पर बनवाए खास टैटू

Published: Aug 17, 2021 05:02:25 pm

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन व अन्य ने अपनी बॉडी पर टैटूज बनवा रखे हैं। किसी ने अपनी पत्नी के नाम पर तो किसी ने अपने बेटे या बेटी के नाम का टैटू बनवा रखा है। आइए जानते हैं किन स्टार्स ने टैटू के जरिए दिखाया अपनों के प्रति प्यार-

celebs_tatoos.png

मुंबई। बॉडी पर टैटू बनवाना ट्रेंड में है। इस ट्रेंड में लोग तरह-तरह के टैटू बनवाते हैं। कोई अपने पैशन के लिए, तो कोई यूनिक स्टाइल के लिए तो कई शौकिया तौर पर। आज हम आपको ऐसे सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपनी बॉडी पर अपनों के लिए टैटू गुदवा रखे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.