
12 upcoming bollywood movies detail
साल 2018 की बात की जाए तो ये साल कई हिट फिल्मों के नाम रहा है। जहां साल की शुरुआत संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म 'पद्मावत' से हुई वहीं कुछ दिनों पहले संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' रिलीज हुई। इन फिल्मों ने ब्लॉक बस्टर कमाई की है। लेकिन अब ये देखना है कि बचे हुए 5 महीनों में रिलीज होने वाली फिल्में क्या कमाल दिखाती हैं। इन 5 महीनों में तकरीबन 12 फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। इस साल एक खास बात देखी गई है कि बॉलीवुड के बड़े स्टार्स की फिल्में आपस में कम ही क्लैश हुई हैं। लेकिन अब शुरू होने वाला है घमासान मुकाबला। बता दें कि इल आने वाले महीनों में बड़े स्टार्स की ऐसी कई फिल्में हैं, जो एक ही दिन रिलीज होंगी।...तो आइए जानते हैं उन फिल्मों और उनके स्टार्स के बारे में।
इस मुकाबले में पहला नाम आता है अक्षय कुमार की 'गोल्ड' और जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते', ये दोनों फिल्में 15 अगस्त हो रिलीज होने वाली है।
अगस्त महीने में ही दो और फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। धर्मेंद और उनके दोनों बेटों की 'यमला, पगला, दीवाना 2' और आयुष्मान खुराना की 'अंधाधुन'। ये दोनों फिल्में ही 31 अगस्त को रिलीज हो रही हैं।
7 सितंबर को 'पलटन' और अभिषेक की 'मनमर्जियां', एक देशभक्ति फिल्म है तो वहीं दूसरी कॉमेडी।
28 सितंबर को रिलीज होगी वरूण धवन और अनुष्का शर्मा की 'सुई धागा' और 'पटाखा'। जहां हर तरफ वरुण और अनुष्का की फिल्म के चर्चें हैं। वहीं 'पटाखा' का तो अभी नाम भी सुनने को नहीं मिल रहा।
19 अक्टूबर को रिलीज होगी आयुष्मान की एक और फिल्म 'बधाई हो' और सन्नी देओल की 'भैयाजी सुपरहिट'।
साल के आखिर में बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के साथ अर्जुन कपूर की फिल्म रिलीज होगी। बता दें कि 7 दिसंबर को जहां आमिर की 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' सिनेमाघरों में दस्तक देगी वहीं इसी दिन अर्जुन कपूर की 'नमस्ते इंग्लैंड' भी रिलीज होगी।
#MouniRoy Stylish Look... #AkshayKumar
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
Published on:
08 Aug 2018 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
