18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेलर रिलीज के साथ ही जारी हुए ‘धड़क’ 2 नए पोस्टर, जाह्नवी और ईशान दिखे रोमांटिक अंदाज में

इन पोस्टर्स को डायरेक्टर शशांक खैतान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jun 11, 2018

jhanvi kapoor

jhanvi kapoor

बॉलीवुड की खूबसूरत दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के लिए आज का दिन बेहद ही खास है। जाह्नवी की फिल्म 'धड़का' के ट्रेलर लॉन्च के कुछ ही घंटो पहले ही इस फिल्म के दो नए पोस्टर भी जारी किए गए। जाह्नवी के साथ ही उनके परिवार के लिए भी ये काफी इमोशनल कर देने वाला लम्हा है। इन पोस्टर्स में जाह्नवी और ईशान की जोड़ी बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है। इन पोस्टर्स को डायरेक्टर शशांक खैतान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

जाह्नवी के सिर पर नारियल रखते दिखे ईशान:
बता दें कि जारी किए गए एक पोस्ट में ईशान, जाह्नवी के सिर पर नारियल रखते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे पोस्टर में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर रोमांटिक पोज में नजर आ रहे हैं। वहीं एक पोस्टर को देखकर ऐसा लगता है कि यह फिल्म के किसी ऐसे सीन की झलक है, जिसमें दोनों मस्ती मजाक कर रहे होंगे। 'धड़क' के डायरेक्टर शशांक खैतान ने ट्विटर पर लिखा है, 'फिल्म धड़क का ट्रेलर रिलीज होने में अब बस चंद घंटे ही बचे हैं। मैं इस समय बहुत एक्साइटेड और नर्वस फील कर रहा हूं।

डायरेक्टर शशांक खैतान ने ट्विटर पर लिखा ये:
पोस्टर रिलीज करते हुए फिल्म ‘धड़क’ के डायरेक्टर शशांक खैतान ने ट्विटर पर लिखा है, ‘फिल्म धड़क का ट्रेलर रिलीज होने में अब बस चंद घंटे ही बचे हैं। मैं इस समय बहुत एक्साइटेड और नर्वस फील कर रहा हूं। मुझे इस बात का पक्का भरोसा है कि मेरे बच्चे जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर इस समय अपने पेट में बटरफ्लाई महसूस कर रहे होंगे। करण जौहर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने हमें यह मौका दिया। आप कमाल के इंसान हो।’

ईशान ने जाह्नवी को लेकर कही ये बात:
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ईशान ने जाह्नवी को लेकर बात की। उन्होंने जाह्नवी के साथ काम करने के दौरान के अपने अनुभव को मीडिया के साथ शेयर किया। ईशान से जब पूछा गया कि उनकी को-स्टार जाह्नवी कैसी हैं। इस पर उन्होंने कहा, 'जाह्नवी बहुत पॉजिटिव है। उनके साथ काम करना अच्छा था क्योंकि काम को लेकर वो बहुत सजग रहती हैं। उनके होने से सेट पर भी माहौल खुशनुमा रहता है।'


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग