3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान की ये 6 फिल्में मचा सकती थी धमाल लेकिन नहीं हो पाई रिलीज

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1998 में आई फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से की थी

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Feb 22, 2018

Salman Khan

Salman Khan

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आज भले ही बड़े पर्दे के किंग हैं लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1998 में आई फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से बतौर सर्पोटिंग एक्टर की थी। अपने इतने सालों के फिल्मी सफर में सलमान ने बहुत सी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। लेकिन उनकी कई फिल्में ऐसी हैं जो बड़े पर्दे पर धमाल मचा सकती थी लेकिन उनमें से कुछ फिल्में तो रिलीज भी नहीं हो पाईं। आइए जानते हैं उनकी ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जो रिलीज नहीं हो पाई।

1. आंख मिचोली
डायरेक्टर डेविड धवन की फिल्म 'जुड़वां 2' के बाद अनीस बजमी सलमान को लेकर एक और डबल रोल वाली कॉमेडी फिल्म बनाने चाहते थे। अनीस उन्होंने सुपरस्टार सलमान के साथ काम करने के 7 साल लंबा इंतजार किया। लेकिन उनका यी सपना पूरा ना हो सका।

2. राजू राजा राम

2007 में आई फिल्म 'पार्टनर' के बाद डेविड धवन सलामन और गोविंदा को लेकर राजू राजा राम' नाम की फिल्म बनाना चाहते थे और इनके साथ जैकी श्रॉफ भी जुड़ने वाले थे। लेकिन दुर्भाग्य से यह फिल्म भी पर्दे ना सकी।

3. चोरी मेरा नाम
सलमान की यह बड़े बजट की क्राइम थ्रिलर फिल्म काफी चर्चाओं रही थी। इस फिल्म में सलमान के साथ सुनील शेट्टी , शिल्पा शेट्टी और काजोल नजर आने वाली थीं। अगर यह चारों एक्टर एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आते तो जरूर पर्दे पर छा जाते लेकिन यह फिल्म भी नहीं बन पाई।

4. राम
सलमान के साथ उनके भाई सोहेल खान ने कई फिल्में 'प्यार किया तो डरना क्या','हैलो ब्रदर' डायरेक्ट कर चुके हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि वह फिल्म 'प्यार किया तो डरन क्या' के बाद एक बार फिर सलमान खान और अरबाज खान फिल्म 'ऐ मेरे दोस्त' में साथ नजर आने वाले थे। लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दिव्या भारती और करिश्मा कपूर लीड रोल में नजर आने वाली थी।

5.घेराव
राजकुमार संतोषी के साथ काम करने से पहले सलमान ने दो बॉलीवुड फिल्में साइन की थी। लेकिन मुर्हत के तुरंत बाद शूटिंग के फर्स्ट शेड्यूल से पहले ही सलमान की फिल्म 'घेराव' का डब्बा पैक हो गया।

6.बुलंद
इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म होने के बाद भारी नुकसान होने की आंशका के चलते डायरेक्टर ने इसे बंद कर दिया। इस फिल्म में सलमान की रियल गर्लफ्रेंड सोमी अली लीड हीरोइन का किरदार निभाने वाली थी। इस समय इन दोनों के अफेयर की चर्चाओं का बाजार गर्म था।