बॉलीवुड

अगर ChatGPT लिखता ‘शोले’ के डायलॉग्स तो क्या होता, इन 10 Dialogues में देखिए इसकी एक झलक

50 Years of Sholay: 'शोले' बॉलीवुड सिनेमा की वो कल्ट क्लासिक जो आज भी नई सी लगती है। रमेश सिप्पी की इस फिल्म का एक-एक किरदार अपनी एक अलग पहचान रखता है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, हेमा मालिनी, जया भादुड़ी जैसे कलाकारों ने जबरदस्त अभिनय किया था।

3 min read
Aug 14, 2025
फिल्म शोले का पोस्टर (फोटो सोर्स: SippyFilms)

Sholay: शोले बॉलीवुड सिनेमा की वो कल्ट क्लासिक जो आज भी नई सी लगती है। रमेश सिप्पी की इस फिल्म ने दर्शकों पर जो छाप छोड़ी है वो शायद अभी तक किसी भी फिल्म ने नहीं छोड़ी होगी। फिल्म का एक-एक किरदार अपनी एक अलग पहचान रखता है। चाहे फिल्म के गाने हों, एक्शन सीन्स होना, वीरू का टंकी पर चढ़ने वाला सीन हो या फिर ठाकुर के हाथ काटने वाला सीन सब फिल्म की सफलता में एक अहम भूमिका निभाते हैं।

रमेश सिप्पी की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, हेमा मालिनी, जया भादुड़ी जैसे कलाकारों ने जबरदस्त अभिनय किया था। हाल ही में हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बोला था कि ये फिल्म किसी एक से नहीं बल्कि सबकी मिलकर की गई मेहनत से हिट हुई थी। वहीं अगर अब बात करें फिल्म के डायलॉग्स की तो वो कभी न भूलने वाले हैं।

ये भी पढ़ें

“जब बदले की जगह, इंसाफ बना शोले का क्लाइमेक्स”, ChatGPT ने लिखा फिल्म का लास्ट सीन

फिल्म के…
"बसंती इन कुत्तों के सामने मटी नाचना…"
"ये हाथ हमको दे दे ठाकुर…"
"तुम्हारा नाम क्या है बसंती…"
"कितने आदमी थे…"
जैसे डायलॉग्स आज भी इतने फेमस हैं कि कोई बच्चा हो या बड़ा सबको मुंह जुबानी याद हैं।

आपको बता दें कि फिल्म आने वाली 15 अगस्त को अपनी रिलीज के 50 साल पूरे करने वाली है। अब ये तो रही फिल्म के ओरिजिनल डायलॉग्स की बात, मगर अब हम आपको एक बार फिर AI से लिखवाये हुए डायलॉग्स पढ़ाएंगे।

ChatGPT Wrote 'Sholay' Dialogues

जब हमने ChatGPT से शोले के डायलॉग्स उसके अंदाज में लिखने के लिए कहा तो उसने बहुत ही मजेदार डायलॉग्स लिख कर दिए।

आप भी देखिए ChatGPT ने शोले के लिए कैसे डायलॉग्स लिखे:

गब्बर सिंह

Amajd Khan in Sholay as Gabbar Singh

जय

Amitabh Bachchan in Sholay as Jai

वीरू

Dharmendra in Sholay as Veeru

ठाकुर

Sanjeev Kumar in Sholay as Thakur

बसंती

Hema Malini in Sholay as Basanti

गब्बर सिंह

Amajd Khan in Sholay as Gabbar Singh

जय

Amitabh Bachchan in Sholay as Jai

वीरू

Dharmendra in Sholay as Veeru

बसंती

Hema Malini in Sholay as Basanti

ठाकुर

Sanjeev Kumar in Sholay as Thakur

फिल्म शोले के ओरिजिनल डायलॉग्स तो वैसे सलीम खान और जावेद अख्तर ने लिखे थे और वो डायलॉग्स तो अपने कई बार सुने होंगे, मगर AI Generated ये डायलॉग्स आपको कैसे लगे कमेंट्स में बताइएगा।

ये भी पढ़ें

Sholay: कौन था ‘शोले’ का मुख्य हीरो? 50 साल बीत गए लेकिन अबतक नहीं जान पाए सच्चाई

Updated on:
14 Aug 2025 06:19 pm
Published on:
14 Aug 2025 04:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर